आधार कार्ड में लगाएं चिप…अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग,
वोट चोरी रोकने का दिया हवाला
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश में पिछले कुछ महीनों से वोट चोरी और फर्जी वोटिंग के आरोप लगातार उठ रहे हैं। इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को चिप से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि फर्जी आधार पहचान पत्र बनाकर फर्जी वोट डालने की घटनाओं को रोका जा सके। अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि इस तरह का कदम चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में मदद करेगा। उनका कहना था कि फर्जी वोटिंग रोकने से वास्तविक मतदाता ही चुनाव में अपना अधिकार प्रयोग कर पाएंगे।
जातिगत जनगणना और सही आरक्षण की बात सपा प्रमुख ने औरैया जिले में नेताओं से मुलाकात करते हुए जातिगत जनगणना और आरक्षण नीति पर भी अपनी राय साझा की। यहां उन्होंने कहा कि, जाति जनगणना शुरू होने के बाद आरक्षण सही तरीके से लागू किया जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने पीडीए समुदाय की एकता और मेहनत को जनता की समस्याओं के समाधान में अहम बताया। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पीडीए कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत ने सपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरे स्थान पर आने में मदद की। सपा प्रमुख ने यह भी बताया कि पीडीए संक्षिप्त नाम का इस्तेमाल पिछड़े वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों के लिए किया जाता रहा है।
बीजेपी पर गंभीर आरोप वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर समाज में नफरत फैलाने और समानता, स्वतंत्रता तथा भाईचारे को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सभी संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। इसके चलते चुनाव आयोग खुद जांच के घेरे में आ गया है। सपा प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें न केवल चुनाव में अपने समर्थकों के वोट जोड़ने पर ध्यान देना होगा, बल्कि बीजेपी के झूठ का भी पर्दाफाश करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सपा 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार है और बीजेपी के दिन गिने-चुने रह गए हैं।
कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत अखिलेश यादव ने विशेष रूप से कहा कि कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट पर कड़ी नजर रखनी होगी। इसके साथ ही अपने समर्थकों को सक्रिय करके निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए काम करना होगा। उनका मानना है कि आधार कार्ड को चिप से जोड़ने की व्यवस्था इस दिशा में पहला और अहम कदम साबित होगी।