सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भड़के राहुल गांधी…
कहा - आदेश मानवता और विज्ञान आधारित दशकों पुरानी नीति से पीछे हटने जैसा…
19 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “मानवता और विज्ञान आधारित दशकों पुरानी नीति से पीछे हटने वाला कदम” बताया है।
जानवर मिटा देने वाली समस्या नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि ये जानवर “मिटा देने वाली समस्या” नहीं हैं और सार्वजनिक सुरक्षा के साथ-साथ पशु कल्याण सुनिश्चित करने के लिए शेल्टर, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल जैसी मानवीय नीतियों को अपनाना चाहिए।
आदेश मानवता के विपरीत
‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानवता और विज्ञान आधारित दशकों पुरानी नीति से पीछे हटने जैसा है। ये बेजुबान आत्माएं मिटा देने वाली ‘समस्याएं’ नहीं हैं। शेल्टर, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल सड़कों को सुरक्षित रख सकती है। बिना क्रूरता के। blanket removal क्रूर, अल्पदृष्टि है और हमें करुणा से वंचित करता है। हम सार्वजनिक सुरक्षा और पशु कल्याण, दोनों को साथ लेकर चल सकते हैं।”
आठ सप्ताह की भीतर होना था एक्शन
वहीं सुप्रीम कोर्ट का यह हालिया आदेश आठ सप्ताह के भीतर दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने और संबंधित प्राधिकरणों द्वारा बनाए जाने वाले शेल्टरों में रखने को कहता है। इस निर्देश ने जनमत में गहरी खाई पैदा कर दी है। कुछ लोगों ने इसे “राहत” बताते हुए स्वागत किया है, तो वहीं कईयों ने इसे “तर्कहीन” करार देते हुए चेतावनी दी है कि इससे इंसान और कुत्तों के बीच टकराव और बढ़ सकता है।