राहुल गांधी हैं कंफ्यूज्ड नेता…
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कसा तंज
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार (21 सितंबर) को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक ‘कंफ्यूज्ड नेता’ हैं, जिन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं और कहां खड़े हैं। यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।
दिशा पाटनी फायरिंग केस पर सख्त रुख अपने संबोधन में ब्रजेश पाठक ने हाल ही में हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फायरिंग केस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों को उनकी औकात दिखा दी गई है। दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए, जबकि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। डिप्टी सीएम ने दोहराया कि योगी सरकार में अपराध और अराजकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है और उनके पास अब केवल दो ही रास्ते हैं- या तो जेल जाएं या प्रदेश छोड़ दें।
अखिलेश यादव पर भी हमला ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान प्रदेश में जंगलराज था। माफिया और गुंडे बेलगाम घूमते थे। लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद कानून का राज कायम हुआ और अपराधियों को या तो जेल में डाला गया या प्रदेश से भगाया गया।
बरेली में नमो युवा रन का आयोजन बरेली में अपने दौरे के दौरान ब्रजेश पाठक ने बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। यह 5 किलोमीटर लंबी मैराथन सुबह 6:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर आईवीआरआई गेट तक गई और फिर वापस स्टेडियम में समाप्त हुई। करीब 10 हजार बच्चों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया। विजेताओं को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार दिए गए। वहीं, तीन प्रतिभागियों को 1000-1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।