हमारे पास अब जो है वो किसी 'एटम बम' से कम नहीं है…राहुल गांधी ने किसको दी चेतवनी...
चुनाव आयोग पर भी लगाए गंभीर आरोप...
29 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के आम चुनावों को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग (ECI) पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को दिल्ली में आयोजित "एनुअल लीगल कॉन्क्लेव 2025" के मंच से उन्होंने देश के चुनावी तंत्र को "मृत" करार देते हुए दावा किया कि 2024 का चुनाव रिग किया गया था, और कांग्रेस के पास इसका "ओपन एंड शट प्रूफ" है।
“अगर 15 सीटें रिग न होतीं तो आज PM कोई और होता”
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा, "सच ये है कि भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है। भारत के प्रधानमंत्री एक बहुत पतली बहुमत से प्रधानमंत्री बने हैं। अगर सिर्फ 15 सीटें रिग न की जातीं, तो वे प्रधानमंत्री नहीं होते।" उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी आने वाले कुछ दिनों में यह साबित करने जा रही है कि लोकसभा चुनाव कैसे रिग किया गया और किस तरह हुआ।
"हमारे पास एटम बम जैसे सबूत हैं"
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस मामले की जांच खुद 6 महीने तक की, क्योंकि चुनाव आयोग ने कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा, "हमें वोट चोरी की आशंका थी और हमने उसकी बारीकी से जांच की। हमारे पास अब जो है वो किसी 'एटम बम' से कम नहीं है। जब ये एटम बम फटेगा, तब आप देश में चुनाव आयोग को ढूंढते रह जाएंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि जब ये सबूत सामने आएंगे, "तो पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग ने वोट चोरी में मदद की और ये सब भाजपा के लिए किया गया।"
"ECI की भूमिका देशद्रोह जैसी"
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा, "जो-जो लोग इसमें शामिल हैं, ऊपर से लेकर नीचे तक, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आपने भारत के खिलाफ काम किया है और ये किसी देशद्रोह से कम नहीं है। आप कहीं भी हों, चाहे रिटायर्ड हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।"
चुनाव आयोग का जवाब: "आरोप निराधार
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें "बेसलेस और गैर-जिम्मेदाराना" बताया है। ECI की ओर से जारी बयान में कहा गया, "चुनाव आयोग ऐसे आधारहीन आरोपों की अनदेखी करता है और सभी चुनाव अधिकारियों से अपील करता है कि वे ऐसी धमकियों या भ्रामक बयानों से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अपना काम जारी रखें।"