राहुल गांधी की फोटो का पावदान बनाया,
PM पर अभद्र टिप्पणी मामले में विवाद बढ़ा
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी घमासान चरम पर पहुंच चुका है। कांग्रेस की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा के प्रयोग के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। नाराज बीजेपी नेता और विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों ने शुक्रवार को पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर को पावदान में लगाकर उसका उपयोग किया।
इसी तरह से उपयोग की जाए तस्वीर
सुरेंद्र चौधरी ने इस दौरान राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "राहुल गांधी ऐसा काम ही कर रहे हैं कि उनकी तस्वीर का इस तरह से उपयोग किया जाए। आने वाले दिनों में हम उनकी तस्वीर को टिश्यू पेपर पर छपवाकर इस्तेमाल करेंगे।" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो बेहद शर्मनाक है।
‘प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा’
सदाकत आश्रम से कुछ किलोमीटर दूर स्थित बीजेपी कार्यालय से मार्च का नेतृत्व करने वाले राज्य के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों से माफी की मांग की। नितिन नवीन ने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान सहन नहीं करेंगे। राहुल गांधी, उनकी पार्टी और महागठबंधन के सहयोगियों को जनता से माफी मांगनी चाहिए।" वहीं, इस विवाद पर राहुल गांधी ने सीधे तौर पर भले प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन एक पोस्ट में लिखा, "सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक नहीं सकते। जितना मारना-तोड़ना है, मारो-तोड़ो। हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।"
‘कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जोड़ना गलत’
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि जिसने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वह निंदा के योग्य है, लेकिन इस घटना से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जोड़ना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी के राज्य मुख्यालय पर हुआ हमला निंदनीय है। हमें उम्मीद है कि बिहार सरकार आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से बीजेपी बौखला गई है।"
आरजेडी का बीजेपी पर पलटवार
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस घटना की निंदा करने में महागठबंधन ने कोई देरी नहीं की, लेकिन बीजेपी का रवैया दोहरा है। मनोज झा ने कहा, "क्या बीजेपी ने कभी अपने शीर्ष नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है? वे महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं। आज वे गोलियां नहीं चला सकते थे, इसलिए लाठियां भांजीं।" मनोज झा ने दावा किया कि यह पूरा मामला बीजेपी की सोची-समझी सियासी रणनीति का हिस्सा है और वह सिर्फ सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रही है।
‘दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई’
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि वोटर अधिकार यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई बीजेपी ने हमें डराने-धमकाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को उतार दिया है। उन्होंने पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर हुए हमले को “कायरतापूर्ण कृत्य” बताया। उन्होंने कहा, "बिहार पुलिस को चाहिए कि इस हमले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।"