मुस्लिम विरोधी बयान पर सुभासपा में बगावत,
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री का इस्तीफा
1 months ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ: संसद में वक्फ बिल पास होने के बाद विभिन्न पार्टियों से जुड़े मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे का सिलसिला जारी है। शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री का भी इस्तीफा दे दिया।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बयानों से आहत होकर सुभासपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री जफर नकवी ने इस्तीफा दे दिया है। जफर नकवी ने राजभर पर मुस्लिम विरोधी नीतियों का आरोप लगाया है और इमामबाड़ों के खिलाफ बयान देने का भी आरोप लगाया है।
ओपी राजभर की नीयत अल्पसंख्यक समुदाय के हित में नहीः जफर नकवी
सुभासपा छोड़ने वाले जफर नकवी ने अपने लेटर में लिखा-"मैं जाफर नकवी सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री/प्रमुख वक्ता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पंचायत चुनाव प्रभारी के साथ-साथ पार्टी की सक्रिय सदस्यता से पूर्णरूपेण तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं." उन्होंने कहा कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर जो कि उतर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व पंचायती राज मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री हैं, उनके द्वारा दिए गए बयान से आहत होकर और पार्टी द्वारा लगातार बयानों में मुस्लिम विरोधी नीतियां और इमामबाड़ों पर दिए गए बयानों से आहत हूं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आगाह भी करना चाहता हूं कि इनकी नीयत अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कदापि हितकारी नहीं है।