सरदार गेटअप में सामने आए सपा सुप्रीमो,
कहा- सरकार बन रही है कागज पर लिख लो
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी दफ्तर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान सिख समाज के लोगों ने अखिलेश यादव को पगड़ी पहनाई। मंच से उन्होंने शिक्षा समाज का ज्ञापन स्वीकार किया और वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर उनके मुद्दों को अमल में लाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग को लेकर भाजपा पर निशाना अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि सभी विभागों में लूट मची हुई है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा – “डपट खाकर डिप्टी सीएम काम कर रहे हैं। उनकी खुद की गाड़ी छिन गई है, उनसे क्या उम्मीद की जाए कि स्वास्थ्य विभाग ठीक होगा।” उन्होंने दावा किया कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी को बर्बाद कर दिया गया है, केजीएमयू से डॉक्टर पलायन कर रहे हैं और लोहिया, सिविल अस्पताल से लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज तक की स्थिति बदहाल है। यहां तक कि एम्बुलेंस सेवाओं की हालत भी खराब हो चुकी है।
हिरासत में मौत और डिजिटल अरेस्ट का मुद्दा सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर कस्टोडियल डेथ का रिकॉर्ड बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा हिरासत में मौतें हो रही हैं। लोग मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा – “यह सरकार जहर खाने वालों का रिकॉर्ड बना रही है। न केवल किडनैपिंग बल्कि डिजिटल अरेस्ट भी बड़े स्तर पर बढ़ गया है।”
सोने की कीमत पर अजीबोगरीब दावा कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया कि दिवाली तक सोना ₹2 लाख तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा – “सोना खरीद लो, दिवाली तक 2 लाख रुपये होने जा रहा है। कोई है जो बहुत सोना इकट्ठा कर रहा है, पता करो कि लखनऊ से कितनी दूरी पर सोना रखा जा रहा है।”
भाजपा और सहयोगी दलों पर प्रहार अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी “कई इंजन वाले” लोग बचने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है- “कागज पर लिख लो।”
बीबी रानी मौर्य और आज़म खान पर बयान बीजेपी सरकार में मंत्री बीबी रानी मौर्य को लेकर अखिलेश ने कहा कि उनका अपमान जानबूझकर कराया जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि वे एक राज्य की गवर्नर रही हैं और बहुत कम होता है कि गवर्नर विधानसभा का चुनाव लड़ें। आज़म खान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनके मुकदमे खत्म हों और सपा सरकार बनने पर उनके सभी केस वापस ले लिए जाएंगे।