सपा वालों की भौजी पर फ़िदा हैं स्वरा भास्कर…
कहा- हम सब Bisexual हैं…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका एक वायरल वीडियो है। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में स्वरा दावा करती हैं कि “हम सब असल में बायसेक्शुअल हैं”। इतना ही नहीं, स्वरा ने समाजवादी पार्टी की सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना क्रश भी बता दिया है।
पॉडकास्ट की क्लिप से मचा बवाल
दरअसल, स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद ने कुछ महीने पहले स्क्रीन के साथ एक पॉडकास्ट किया था। इसी पॉडकास्ट की एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्वरा कहती हैं, “मेरी थ्योरी ये है कि हम सब असल में बायसेक्शुअल ही हैं। अगर इंसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाए, तो हम सबका नेचर बायसेक्शुअल ही है।” स्वरा का मानना है कि हेट्रोसेक्शुअलिटी को समाज में एक आइडियल बनाकर पेश किया गया है, ताकि इंसान की नस्ल को आगे बढ़ाने के लिए इसे नॉर्म की तरह थोप दिया जाए।
“मेरा डिंपल यादव जी पर क्रश है”
स्वरा ने पॉडकास्ट में आगे खुलासा करते हुए कहा,“मेरा डिंपल यादव जी पर क्रश है। हाल ही में मेरी मुलाकात डिंपल यादव जी से हुई। वो दो बार सांसद रह चुकी हैं और अब तीसरी बार भी सांसद हैं। उन्होंने मुलायम सिंह जी की सीट से चुनाव लड़ा और जीता।”
“वो बेहद गॉर्जियस हैं, बिलकुल करीना जैसी हॉट”
स्वरा भास्कर ने डिंपल यादव की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें (डिंपल यादव को) हमेशा अखबारों में ही देखा था। अखिलेश जी से भी मेरी दो-तीन बार मुलाकात हो चुकी है, वो बहुत अच्छे, सुलझे हुए और प्यारे इंसान हैं। लेकिन जब हाल ही में मैं डिंपल जी से मिली, तो सच कहूं, उम्मीद करती हूं कि वो ये नहीं देख रही होंगी, लेकिन मैं तो हैरान रह गई। जैसे ही वो कमरे में दाखिल हुईं, मैं बस देखती रह गई। वो बेहद गॉर्जियस हैं, बिलकुल करीना कपूर जैसी हॉट।”