बलिया में नहीं थम रही विधायक और मंत्री के बीच जुबानी जंग…
मंत्री दयाशंकर सिंह ने फिर कसा तंज…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सियासी बयानबाजी का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। परिवहन मंत्री और बलिया सदर से भाजपा विधायक दयाशंकर सिंह और रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। दोनों नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन भी मंत्री दयाशंकर सिंह ने बसपा विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कड़ा बयान दिया।
“उनके पिता तेल बेचते थे, मैं बलिया का मालवीय का भांजा”
मंत्री दयाशंकर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के पिताजी केरोसिन तेल बेचते थे, जबकि मैं जिस परिवार से आता हूं, उसे बलिया में ‘मालवीय’ कहकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा, “माननीय मैनेजर सिंह बलिया के शिक्षा जगत में सबसे बड़ा योगदान देने वाले व्यक्ति थे और मैं उनका भांजा हूं। आप लोग पता कर लीजिए कि मैं उनका भांजा हूं या नहीं।” दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि लोगों को यह भी जानना चाहिए कि उनके पिता क्या करते थे और मेरे मामा जी ने शिक्षा और समाज के लिए क्या किया। उन्होंने दावा किया कि बलिया के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में उनके परिवार का योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
जेल के सवाल पर मंत्री का जवाब
जेल के सवाल पर परिवहन मंत्री ने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि बलिया जेल की दो एकड़ जमीन को स्मारक के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने मीडिया से नाराज़गी जताते हुए कहा, “बलिया की मीडिया को स्वतंत्रता दिवस के दिन भी सिर्फ नेगेटिव चीजें दिखती हैं, जबकि जिले का स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान है। पॉजिटिव चीजें भी दिखाइए।”