मुझे मारना चाहती है यूपी पुलिस,
योगी के इस विधायक को किससे खतरा
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद से विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। फटे कुर्ते में लखनऊ पहुचे बीजेपी विधयाक ने गाय कटाने की शिकायत मुख्यमंती से करने पर उनकी धार्मिक यात्रा पर हमले और पुलिस से उनका इनकाउंटर करवाने के षड्यंत्र रचाने के की बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि उनपर हमला करवाने के लिये लोनी बॉर्डर पर खुद पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाया था, जिन्होंने उनका गिरेबान पकड़कर कुर्ता फाड़ दिया, कलशयात्रा लेकर जा रही महिलाओं के साथ बदतमीजी की तथा कलश भी फोड़ दिए।
पुलिस पर हमला करवाने के आरोप
फटे कुर्ते में लखनऊ के प्रेस क्लब पहुचें विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपना गुस्सा जाहिर किया, उन्होंने कहा कि “योगी सरकार में आसुरी शक्तियां सक्रिय हैं। मैंने 50000 गाय कटने की शिकायत योगीजी से की। यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी। इसी के चलते पुलिस ने लोनी (गाजियाबाद) में रामकथा रुकवा दी। लोगों ने मेरी गिरेबान पकड़कर कुर्ता फाड़ दिया। कलशयात्रा लेकर जा रही महिलाओं के साथ बदतमीजी की। कलश भी फोड़ दिए।”
पुलिस करना कहती थी मेरा एनकाउंटर
आक्रोशित विधयक ने पुलिस पर हमले और उनके एनकाउंटर की साजिश रचने का आरोप भी लगाया, उन्होंने कहा कि “परंपरागत यात्रा में अनुमति लेने की जरूरत नहीं होती। हम 11000 कलश की यात्रा निकालने वाले थे। लोनी बॉर्डर पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाया। उनसे पुछवाया कि हम लिखकर दें- यात्रा निकलेगी तो विवाद हो जाएगा। जब समाज के लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय को सीख दी कि जब कलशयात्रा निकले तो आप लोग पत्थर फेंक देना। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कराने के लिए लखनऊ से किसी अधिकारी ने फोन करके कहा था। इस कलश यात्रा को हमारी बहन और माताएं लेकर निकली थीं। वह जुलूस नहीं था। योगी सरकार में जिस पर फूल बरसाए जाते हैं, उन पर लाठियां बरसाई गईं। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भाजपा को कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा। विधायक ने जवाब में कहा कि, मेरे लिए संगठन सर्वोपरि। संगठन की टीम लोनी भेजकर पुलिस की बर्बरता की पुष्टि की जा सकती है। षड्यंत्र के तहत बड़े अधिकारी के इशारे पर पुलिस कलश यात्रा पर पथराव कराना चाहती थी। उसी की आड़ में पुलिस मेरा एनकाउंटर कराना चाहती थी।
भाजपा सरकार में राम कथा नहीं हो सकती ?
दरअसल भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर सोमवार को अयोध्या पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। इस दौरान भी वह फटे कपड़े पहने थे। उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार में जब राम कथा, रामचरितमानस पाठ नहीं हो सकता और कलश यात्रा नहीं हो सकती, तो क्या ये सब पाकिस्तान में होगा? रामलला से न्याय मांगने आया हूं। लोनी में कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इससे बहुत आहत हूं। पहले यही अधिकारी फूल बरसाते थे, अब लाठी बरसा रहे हैं।