उत्तर प्रदेश मिनी पकिस्तान लगता है…मेरठ में बोले रामभद्राचार्य…
बयान पर सियासत तेज
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मेरठ के विक्टोरिया पार्क में गुरुवार को आयोजित रामकथा से पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य का संबोधन अब सियासी बहस का मुद्दा बन गया है। चरण पादुका पूजन के बाद मंच से उन्होंने कहा कि “आज हिंदुओं पर संकट है, और अपने ही देश में हम हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं।” उन्होंने उत्तर प्रदेश को “मिनी पाकिस्तान” तक कह दिया।
धर्म शिक्षा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र
जगद्गुरु ने आह्वान किया कि हर घर में हिंदू धर्म की पाठशाला होनी चाहिए और माता-पिता अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा दें। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा- “हम किसी को भूल से भी नहीं छेड़ेंगे, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं। ऑपरेशन सिंदूर को लोग याद रखें।” उन्होंने हिंदुओं से तटस्थ रहने के बजाय सजग और संगठित होने का संदेश दिया।
‘हर हिन्दू के होने चाहिये तीन बालक’
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिना किसी अपराध के हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं और ऐसे लोगों को समाप्त कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विवादित सुझाव दिया कि “हर हिंदू के तीन बालक होने चाहिए।” इस कथन ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
ऐतिहासिक किस्से और धार्मिक तर्क
सभा के दौरान उन्होंने अकबर–बीरबल की एक घटना सुनाई और समझाया कि देवता अवतार इसलिए लेते हैं क्योंकि पिता विपदा से पीछे नहीं हटते। इस उदाहरण का सहारा लेकर उन्होंने अपने धार्मिक-नैतिक तर्कों को मजबूती दी।
राजनीति में मचा बवाल
रामभद्राचार्य का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में वे वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे थे। उस समय उनके संस्कृत ज्ञान पर सवाल उठाने की वजह से सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई थी और उन्हें सफाई तक देनी पड़ी थी। अब यूपी को “मिनी पाकिस्तान” बताने वाले बयान ने एक बार फिर राजनीति को गरमा दिया है।