इस्लाम में फ़िल्में देखना नाजायज…
मोदी-योगी पर बनी फिल्म पर इस मौलाना ने दिया बड़ा बयान
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को देखना और दिखाना दोनों को नाजायज बताया है। मौलाना ने कहा कि इस्लाम में फिल्में देखना शरीयत के हिसाब से गलत है, और जो भी इसे देखता है, उसे तौबा करनी चाहिए।
फिल्में इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ मौलाना शहाबुद्दीन ने अपने बयान में कहा है कि, फिल्में देखना इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ है और इसे बढ़ावा देना भी गलत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे कंटेंट से दूर रहें, जो धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ हो। उनका यह बयान सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बन गया है।
विवाद के समय आया बयान यह बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्में राजनीतिक और सामाजिक मंच पर सुर्खियां बटोर रही हैं। मौलाना के बयान का धार्मिक और सामाजिक समुदायों पर व्यापक असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौलाना शहाबुद्दीन कौन हैं? मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी एक भारतीय इस्लामी विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, जो मुस्लिम समुदाय के मुद्दों पर काम करता है। मौलाना शहाबुद्दीन अक्सर राजनीतिक और सामाजिक बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं और बरेलवी मसलक से ताल्लुक रखते हैं।