जब भी कोई हिन्दू पर्व आता है इनको गर्मी लगने लगती है…
CM योगी ने बिना नाम लिए साधा निशाना
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
श्रावस्ती में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बढ़ते तनाव और अध्यात्मिक‑सांस्कृतिक आयोजनों के दौरान उपद्रव फैलाने वालों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनको शांति अच्छी नहीं लगती। जब भी कोई हिन्दू पर्व आता है इनको गर्मी लगने लगती है और इनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग पेंटिंग करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी को अपनी आस्था के साथ शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मनाने का अधिकार है, लेकिन आस्था की आड़ में तोड़फोड़ और आगजनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्रवाई का संकल्प और माँ चंडी का जिक्र योगी ने कहा कि यदि कोई आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करता है और “I Love Mohammad” जैसे नारे लगाकर हिंसा करता है तो उसे क्षमा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं,” और पर्व पर किसी भी तरह की अराजकता पैदा करने वालों को कड़ी सजा का संकेत देते हुए कहा कि यह माँ चंडी का पर्व है और ऐसे आतंक फैलाने वालों को यहां स्थान नहीं मिलेगा।
बच्चों व महिलाओं को आगे कराना 'कायरता' मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर किसी समूह ने प्रदर्शन का दुस्साहस किया और महिलाओं व बच्चों को आगे करके हिंसा कराई गई तो उनके लिये भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने हर जाति और समुदाय के लोगों को जोड़ा है और विकास‑विकल्प सभी के लिये हैं, लेकिन जो लोग विकास के विरोधी हैं और तालिबानी व्यवस्था जैसे कट्टर विचारों के समर्थन में हैं, उनकी मंशा न तो भारत में और न ही किसी भी जगह सफल होगी; उन्हें पहले जहन्नुम का सामना करना होगा।
कांग्रेस‑सपा‑बसपा का ज़िक्र सीएम योगी ने पुरानी दलों पर भी हमला बोला और कहा कि पहले के समय में कांग्रेस, सपा और बसपा उपद्रवियों को संरक्षण और छूट दिया करते थे। वह समय अब समाप्त हो चुका है, डबल इंजन की सरकार के पास बुलडोजर चलाने की हिम्मत और निर्णय क्षमता है, और शासन की यह नीति कानून-व्यवस्था की सुनिश्चितता के लिए जारी रहेगी।
कानून-व्यवस्था और सख्त कदमों का आश्वासन योगी ने दोहराया कि अराजकता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है; सरकार सभी को सम्मान और सुरक्षा देगी, परन्तु जो लोग निर्दोष नागरिकों पर हमला करेंगे या सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करेंगे, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए नजीर बनेगी। पर्व और त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और आवश्यकतानुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।