हमले के बाद पहलगाम क्यों नहीं गए PM मोदी !
गोगोई के सवाल से संसद में मचा बवाल !
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सोमवार को लोकसभा का माहौल बेहद गर्म रहा जब देश की सुरक्षा से जुड़े ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई। इस बहुप्रतीक्षित बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और ऑपरेशन सिंदूर को "पूरी तरह सफल" करार दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया गया और भारतीय सेनाओं को खुली छूट दी गई थी। लेकिन इस बीच कांग्रेस सांसद गोगोई का सवाल काफी चर्चा में रहा।
गोगोई ने उठाए सवाल
इस गहमा-गहमी के बीच बहस का असली तापमान तब बढ़ा जब कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विपक्ष की ओर से बोलते हुए सरकार पर तीखे सवालों की बौछार कर दी। गोगोई ने अपने सवालों से न सिर्फ सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और पहलगाम दौरे से गैरहाजिरी को भी कठघरे में खड़ा किया।
पहलगाम क्यों नहीं गए पीएम ?
इस दौरान सवाल करते हुए गौरव गोगोई ने कहा,“राजनाथ सिंह जी ने बहुत कुछ कहा, लेकिन यह नहीं बताया कि आखिर पाकिस्तान से आतंकी कैसे पहलगाम तक पहुंचे और 26 बेगुनाहों की जान कैसे गई?” उन्होंने यह भी कहा कि जब देश एक बड़े आतंकी हमले से जूझ रहा था, तब प्रधानमंत्री चुनावी भाषण देने बिहार चले गए, लेकिन पीड़ितों से मिलने पहलगाम नहीं पहुंचे।
युद्धविराम पर भी उठाए सवाल
वहीं गोगोई ने 10 मई को घोषित सीजफायर को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश सरकार के साथ खड़ा था, तब अचानक युद्धविराम की घोषणा क्यों कर दी गई? क्या पाकिस्तान घुटनों पर था या हम झुक गए? अगर अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने युद्धविराम करवाया, तो भारत सरकार क्यों खामोश है?”
कितने विमान गिरे? क्यों छिपाई गई जानकारी ?
वहीं गौरव गोगोई यहीं नहीं रुके। उन्होंने भारतीय वायुसेना को हुए नुकसान को लेकर भी जानकारी मांगी। “हम जानना चाहते हैं कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिरे। सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि हमारे जवानों को भी सच जानने का हक है। अगर उनसे भी कुछ छिपाया जा रहा है, तो ये गंभीर मसला है।” राजनाथ सिंह ने हालांकि विपक्ष की आपत्तियों का जवाब देने की बात कही है, लेकिन बहस के इस दौर ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अब सिर्फ सैन्य कार्रवाई का विषय नहीं, बल्कि राजनीतिक बहस का केंद्र भी बन चुका है।