अखिलेश के इत्र पर योगी का पलटवार,
कहा कसाईयों को जहन्नुम भेजा तो अखिलेश को हुई दिक्कत
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बरेली: अखिलेश यादव के गोशाला से दुर्गंध और इत्र से सुगंध के बयान के बाद अब उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। यहां आज खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इसपर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा है कि अखिलेश गो माता को कसाइयों के हवाले करते थे इस लिये उन्हें गोशाला से दुर्गन्ध आ रही है, उन्होंने दावा किया है कि जब हमने कसाइयों को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा तो इनको परेशानी हो रही है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्त्य नाथ मंगलवार को बरेली पहुचे थे, जहां उन्होंने 932 करोड़ रुपए की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही यूपी के लिए 2500 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने सिविल लाइन स्थित बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया। यहां अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि “सपा सरकार ने गायों को लावारिश छोड़ दिया था। सपा के मुखिया (अखिलेश यादव) कहते हैं कि गोबर से उन्हें दुर्गंध आती है। इनकी असलियत यही है, क्योंकि ये गौ माता को कसाइयों के हवाले करते थे। हमने कसाइयों को जब जहन्नुम की यात्रा पर भेजा तो इनको परेशानी हुई।” उहोने कहा कि कसाई जब जहन्नुम में चले गए तो राज्य सरकार 14 लाख गोवंश की देखभाल कर रही है। अन्य गोवंश हमने अन्नदाताओं के हवाले कर दिया, कहा- आप भी पालिए। एक गोवंश पर 1500 रुपए हम दे रहे हैं। अगर एक किसान 4 गोवंश पालता है तो हम उसे 6 हजार रुपए महीने दे रहे हैं। कसाई जब जहन्नुम में चले गए तो राज्य सरकार 14 लाख गोवंश की देखभाल कर रही है। अन्य गोवंश हमने अन्नदाताओं के हवाले कर दिया, कहा- आप भी पालिए। एक गोवंश पर 1500 रुपए हम दे रहे हैं। अगर एक किसान 4 गोवंश पालता है तो हम उसे 6 हजार रुपए महीने दे रहे हैं।