रायबरेली में दिशा की बैठक में राहुल गांधी से उंची कुर्सी पर बैठे योगी के मंत्री !
ट्रोलर बोले- कुर्सी नहीं कद ऊंचा करो मंत्री जी
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
रायबरेली में गुरुवार को हुई दिशा की बैठक एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अगल-बगल बैठे दिखाई दिए। लेकिन तस्वीर में मंत्री की कुर्सी राहुल गांधी से ऊंची नजर आई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस "कुर्सी राजनीति" को लेकर जमकर चर्चा छिड़ गई।
"मैं लंबा हूं इसलिए ऊंचा दिखा"
मामला तूल पकड़ने के बाद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सफाई दी। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि, "मैं राहुल गांधी से डेढ़ गुना लंबा हूं, डेढ़ गुना चौड़ा हूं और पांच गुना ज्यादा विवेकशील हूं। इसीलिए मैं ऊंचा दिख रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "ईश्वर की कृपा है कि मेरी लंबाई उनसे बड़ी है, लेकिन राहुल गांधी हमसे बड़े नेता हैं। वो अपनी पार्टी के मालिक हैं और हम अपनी पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता।"
बैठक में भी हुई नोकझोंक
बैठक के दौरान भी दोनों नेताओं में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। राहुल गांधी ने जब कहा कि वो बैठक के अध्यक्ष हैं और चर्चा उनसे पूछकर ही होनी चाहिए, तो मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जवाब दिया, "जब लोकसभा में आप अध्यक्ष की नहीं मानते तो मैं यहां क्यों मानूं?" दरसल रायबरेली में राहुल गांधी का यह दौरा कई मायनों में सुर्खियों में रहा। पहले उनके काफिले को काले झंडे दिखाए गए और फिर बैठक में "ऊंची-नीची कुर्सी" का विवाद छा गया। अब यह मुद्दा प्रदेश की सियासत में नया तड़का लगाता दिख रहा है।