PM मोदी के लिए बनाई जा रही है नकली यमुना… सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप,
बीजेपी ने कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
दिल्ली में छठ पर्व और बिहार चुनावों के बीच राजनीति गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा आरोप लगाया है। भारद्वाज ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यमुना का एक नकली घाट बनाया जा रहा है, जहां साफ पानी पाइप के ज़रिए वजीराबाद से लाकर डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री के लिए तो फिल्टर किया हुआ पानी इस्तेमाल कर रही है, लेकिन गरीब पूर्वांचलियों को प्रदूषित और गंदे पानी वाली यमुना में पूजा करने को मजबूर किया जा रहा है।
पीने के पानी से बनाई जा रही नकली यमुना सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि रेखा गुप्ता की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के छठ पूजा कार्यक्रम के लिए एक नकली यमुना घाट तैयार करवा रही है। उन्होंने कहा कि यह साफ पानी वजीराबाद से चोरी करके पाइपलाइन के ज़रिए उस घाट तक पहुंचाया जा रहा है। भारद्वाज ने कहा, “हमें पता चला है कि बिहार चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी वासुदेव घाट जाकर डुबकी लगाएंगे। पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए यह पूरा सेटअप बनाया गया है।”
गरीबों के लिए गंदा पानी, पीएम के लिए साफ पानी आप नेता ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों और पूर्वांचली लोगों की फिक्र नहीं करती। उन्होंने लिखा, फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूट गए। पीएम के लिए फिल्टर पानी वाली नकली यमुना बनाई जा रही है, जबकि दिल्ली में गरीबों के लिए मलयुक्त यमुना है। भारद्वाज ने यह भी कहा कि बीजेपी सिर्फ दिखावे के लिए यमुना में केमिकल डालती है ताकि झाग हट जाए, लेकिन नदी का पानी अब भी प्रदूषित और नहाने लायक भी नहीं है।
एक झूठ छिपाने के लिए बोलने पड़ते हैं 100 झूठ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारद्वाज ने कहा, बीजेपी ने झूठ बोला कि यमुना साफ कर दी गई। हमने कभी नहीं कहा कि ऐसा करो, लेकिन उन्होंने खुद ही सर्टिफिकेट दे दिया कि एक साल में यमुना साफ कर दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, अब तो यह भी कह देंगे कि मल अच्छा है, पौष्टिक है, इसलिए मिलाया गया।
बीजेपी का पलटवार - खोदा पहाड़ निकली चुहिया आप के इस आरोप पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने एक्स (Twitter) पर लिखा, सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसी थी कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया वो भी मरी हुई। कपूर ने कहा कि आप नेता हार की हताशा में छठ पूजा की तैयारियों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, AAP सरकार ने 10 साल में यमुना घाटों पर छठ पूजा रोक रखी, अब जब बीजेपी और रेखा गुप्ता सरकार साफ-सुथरे घाट तैयार कर रही है तो ये राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए।