सरयू से संगम तक रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो… संजय सिंह करेंगे नेतृत्व, किया पदयात्रा का ऐलान,
सरकार से जवाब मांगने सड़कों पर उतरेगी AAP
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics News: आम आदमी पार्टी ने 12 नवंबर से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक 180 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक पदयात्रा की घोषणा की है। इस यात्रा का नाम रखा गया है रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। AAP ने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं, परेशान किसानों और ठगे हुए जनता की आवाज है। संजय सिंह संसद से लेकर सड़क तक लोगों की बात उठाते रहे हैं, और अब वही आवाज जनता के बीच से उठेगी।
हर वर्ग के लोग होंगे शामिल, जनता के दर्द से चलेगी पदयात्रा आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह यात्रा पैरों की थकान से नहीं, बल्कि जनता के दर्द और उम्मीदों से चलेगी। इस पदयात्रा में युवाओं, किसानों, शिक्षकों, समाजसेवियों, आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी होगी। पार्टी का कहना है कि बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा, फसल का दाम न मिलने से परेशान किसान, और रुकी हुई सरकारी भर्तियों से निराश छात्र अब सड़क पर उतर कर जवाब मांगेंगे।
गीत मैं देश बचाने निकला हूं से जुड़ेगी भावनाएं इस पदयात्रा का थीम सॉन्ग मैं देश बचाने निकला हूं पहले ही लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। मशहूर गायक अल्तमश फरीदी की आवाज और बिलाल भाई के लिखे बोलों ने इस गीत को जनआंदोलन की भावना से जोड़ दिया है। यह गीत केवल संगीत नहीं बल्कि एक संदेश है जो मजदूर, किसान और बेरोजगार युवा के दिल की बात कहता है।
सरकार ने रोजगार के नाम पर दिए सिर्फ वादे — संजय सिंह आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा किसी राजनीतिक रस्म का हिस्सा नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने रोजगार के नाम पर बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन आज उत्तर प्रदेश बेरोजगारों की राजधानी बन गया है। सरकारी भर्तियां रुकी हुई हैं, परीक्षाएं अधर में हैं और पेपर लीक की वजह से लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है।
किसानों की अनदेखी पर उठाई आवाज संजय सिंह ने कहा कि राज्य में किसान अपनी उपज का दाम पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गन्ना किसानों का भुगतान महीनों लटका रहता है, और छोटे उद्योग बंद होने से मजदूरों के घरों के चूल्हे ठंडे पड़ गए हैं। उन्होंने कहा, सरकार के पास विज्ञापनों के लिए हजारों करोड़ हैं, लेकिन रोजगार और किसानों के लिए कोई जवाब नहीं।
जनता की चार्जशीट बनेगी यह यात्रा पार्टी ने कहा कि यह पदयात्रा बीजेपी सरकार के लिए सिर्फ एक राजनीतिक चुनौती नहीं, बल्कि जनता के सवालों की सार्वजनिक चार्जशीट बनेगी। संजय सिंह की छवि एक ऐसे नेता की है जिसे न खरीदा जा सकता है, न डराया जा सकता है। उन्होंने संसद में घोटालों का पर्दाफाश किया, किसानों की आवाज उठाई और युवाओं के मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।