ज्ञानेश कुमार बीजेपी के प्रवक्ता, अजय राय का आरोप – मोदी जी ने मुझे चोरी से हराया,
बिहार में लेंगे बदला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
U.P Politics: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। हाल ही में ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी से वोट चोरी के आरोपों पर एफिडेविट देने और देश से माफी मांगने की बात कही थी। इस बयान के बाद से कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है। अजय राय ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ज्ञानेश कुमार बीजेपी के प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं और वही कहते हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं।
राहुल गांधी के पक्ष में अजय राय का पलटवार
मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी जनता के लिए लड़ रहे हैं और उन पर एफिडेविट या माफी की बात करना गलत है। उन्होंने कहा कि ज्ञानेश कुमार जी राहुल गांधी से एफिडेविट मांग रहे हैं और देश से माफी मांगने को कह रहे हैं, जबकि असल में उन्हें ही देश से क्षमा मांगनी चाहिए। वे झूठ बोल रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। अजय राय ने सवाल उठाया कि अनुराग ठाकुर ने भी चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे, लेकिन उनसे एफिडेविट या माफी क्यों नहीं मांगी गई।
मुझे चोरी करके हराया गया
अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2014 में वाराणसी चुनाव में उन्हें चोरी करके हराया गया। अजय राय ने दावा किया कि मैं दोपहर एक बजे तक चुनाव में आगे था, लेकिन उसके बाद गड़बड़ी की गई और मुझे हराया गया। आज देश के प्रधानमंत्री भी चोरी करके बने हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव में जनता इसका जवाब देगी और बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी।
पूजा पाल के निष्कासन पर प्रतिक्रिया
अजय राय ने समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राजनीति में ईमानदारी और निष्ठा सबसे ज़रूरी है। जो जिसके साथ रहे, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से रहना चाहिए।