वाराणसी में मोदी की जीत पर कांग्रेस का हमला…
अजय राय बोले- जीते नहीं, जिताया गया, बीजेपी ने कहा- सबूत लाओ
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट से जीत को लेकर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया है कि यह जीत निष्पक्ष तरीके से नहीं हुई, बल्कि सुनियोजित वोट चोरी और धांधली से सुनिश्चित की गई। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने विपक्ष के खिलाफ काम किया और मतदाता सूची में हेरफेर कर नकली वोट डाले गए। अजय राय का कहना है कि मतगणना के शुरुआती दौर में प्रधानमंत्री पीछे चल रहे थे, लेकिन बाद में नतीजे पलट गए और उन्हें करीब 1.5 लाख वोटों से मामूली बढ़त मिल गई। इस बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं, जिससे प्रदेश का सियासी माहौल गरमा गया है।
राहुल गांधी के आरोप से मिला समर्थन
अजय राय का यह दावा राहुल गांधी के हालिया बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है और 80 से अधिक सीटों पर धांधली के सबूत हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए थे। राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी जोड़ा कि वाराणसी में मतदाता सूची से नाम हटाना, फर्जी वोट डालना और गिनती में गड़बड़ी जैसे कई तरीके अपनाए गए।
बीजेपी का पलटवार – बेबुनियाद आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह कांग्रेस की राजनीतिक हताशा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी की जनता ने प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया है और यह जनादेश का अपमान है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस से आरोपों के सबूत पेश करने को कहा और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भरोसा जताया।
सियासी तनाव और प्रदर्शन की तैयारी
इस विवाद के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में तनातनी बढ़ गई है। कांग्रेस ने वाराणसी में प्रदर्शन करने की घोषणा की है, वहीं बीजेपी ने भी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टकराव आने वाले समय में और बढ़ सकता है और 2027 के विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि तैयार कर सकता है।