SIR अभियान को अखिलेश ने बताया फर्जी ,
कहा- नकली वोट से चुनाव जीतने की तैयारी कर रही बीजेपी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने का जरिया बन चुकी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अखिलेश ने दावा किया कि महोबा और नोएडा में हजारों डुप्लीकेट वोट पाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमीन कब्जाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगाए।
फर्जी वोट और नकली आधार कार्ड का आरोप अखिलेश यादव ने कहा कि SIR पूरे देश में चलाया जा रहा है, लेकिन महोबा में एक ही एड्रेस पर 4,000 वोट दर्ज हैं, जबकि नोएडा में सैकड़ों डुप्लीकेट वोट मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी फर्जी वोट डालने के लिए नकली आधार कार्ड की मशीन का इस्तेमाल करती है। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने वोट बचाएं और फर्जी वोटिंग रोकने के लिए एकजुट होकर काम करें।
बीजेपी पर जमीन कब्जाने और अपराध बढ़ाने का आरोप यादव ने कहा कि अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों में बीजेपी से जुड़े लोग कीमती जमीन हथियाने में लगे हैं। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी राज में व्यापारी और नौजवानों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार चुप है। अखिलेश ने तंज किया कि क्राइम कंट्रोल जीरो है और स्लॉटर हाउस विवाद में भी बीजेपी विफल रही।
सपा के कामों का जिक्र अखिलेश ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नोएडा और गाजियाबाद का असली विकास सपा सरकार में हुआ। उन्होंने सैमसंग की एंट्री, नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कनेक्टिविटी, फ्लाईओवर, मल्टी लेवल पार्किंग, शिल्प हाट और एलिवेटेड रोड जैसी परियोजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के बीच निकलती ही नहीं, जबकि वह खुद गाड़ियों में बैठकर पूरे प्रदेश में घूमे।
रणनीति और सियासी संदेश विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश यादव SIR अभियान को मुद्दा बनाकर पश्चिमी यूपी में वोट बैंक मजबूत करना चाहते हैं। सपा इसे राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता के लिए है।