UP में हार के बाद घबराई BJP...
अखिलेश बोले—SIR के बहाने बड़े पैमाने पर काटे जा रहे वोट
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics News: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है, लेकिन सत्र की शुरुआत से पहले ही राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर बड़ा हमला किया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली हार के बाद बीजेपी बुरी तरह बेचैन है। उनका कहना है कि अपनी हार की भरपाई करने और आगे नुकसान रोकने के लिए बीजेपी अब SIR (Special Revision of Electoral Roll) के बहाने वोट काटने में जुट गई है।
बीजेपी पर गंभीर आरोप अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास इतनी ताकत और संसाधन हैं कि कोई उनसे मुकाबला नहीं कर सकता। उनका कहना है कि कुछ कंपनियां, जो नोएडा में हैं, SIR प्रक्रिया में भाजपा की मदद कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि जिन बूथों पर बीजेपी को हार मिली है, वहां उसने खास रणनीति बनाई है, ताकि SIR के जरिए अधिक से अधिक वोट हटाए जा सकें। अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा ने SIR उसी समय लागू किया है जब देश में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं। ऐसे में लोग अपने फॉर्म भर ही नहीं पाएंगे और उनके नाम सूची से बाहर हो जाएंगे।
बीजेपी ड्रामा करती है, पुलिस से मिलकर दबाव बनाती है मीडिया के एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ड्रामा करने में माहिर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोटरों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस की मदद लेती है। उन्होंने तंज करते हुए कहा क्या किसी की जान जाना भी ड्रामा है? इसके साथ ही अखिलेश ने SIR प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी में लगे BLOs की मौतों पर चिंता जताई और कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही।
समाजवादी कार्यकर्ताओं को टिकट में मिलेगा फायदा अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के टिकट चाहने वाले नेताओं को साफ निर्देश दिए हैं कि जो नेता SIR प्रक्रिया में ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगे, टिकट देने में उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। वर्तमान में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों के SIR फॉर्म भरवाने में मदद कर रहे हैं, ताकि किसी भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से न काटा जाए।