सिर्फ दो लोगों की मुलाकात होगी...
अखिलेश से मिलने से पहले आजम खान ने खींच दी सियासी लाइन
17 days ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politcs News: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 8 अक्टूबर को रामपुर पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सपा के भीतर के समीकरणों और आजम खान की भूमिका को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है। पिछले महीने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आजम खान पहली बार अखिलेश यादव से आमने-सामने होंगे। हालांकि, इस मुलाकात से पहले आजम खान ने एक इंटरव्यू में अपने मन की बात कहकर सियासी हलचल बढ़ा दी है।
आजम खान बोले- यह सिर्फ दो लोगों की मुलाकात होगी एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में आजम खान ने साफ कहा कि यह मुलाकात सिर्फ दो लोगों के बीच होगी उनके और अखिलेश यादव के। उन्होंने कहा, सोचने की कोई बात नहीं है, वो आएंगे और मेरा सम्मान होगा। मैं तो सिर्फ उन्हीं से मिलूंगा, बाकी लोगों से मिलने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, इतने दिनों से मेरे परिवार का हालचाल किसने पूछा। मेरी बीवी ईद पर अकेली बैठी रो रही थी। कोई आया था क्या? किसी का फोन आया था क्या? तो अब क्यों आएं।
बसपा में जाने की अटकलों पर भी लगा विराम आजम खान के इस बयान और अखिलेश यादव की रामपुर यात्रा को सपा के अंदर रिश्तों की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि आजम खान बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वे किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे। यह मुलाकात उन अटकलों पर भी विराम लगाने का काम करेगी और सपा के मुस्लिम वोट बैंक पर दोबारा फोकस करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
जेल से बाहर आने के बाद बदला सियासी समीकरण 77 वर्षीय आजम खान कभी उत्तर प्रदेश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते थे। वे रामपुर सदर सीट से 10 बार विधायक रह चुके हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए जिनमें जमीन हड़पने, धोखाधड़ी और भड़काऊ भाषण जैसे आरोप शामिल हैं। लंबे समय तक जेल में रहने के बाद अब वे जमानत पर बाहर हैं, लेकिन सक्रिय राजनीति से फिलहाल दूर नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव की यह मुलाकात उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर नए संकेत दे सकती है।