'भाजपा ने सीएम को किनारे कर दिया'-अखिलेश यादव:बोले-तेजस्वी के हाथों को मजबूत करें,
महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताएं
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
बिहार के नवादा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को किनारे कर दिया है और अब वे मुख्यमंत्री के रूप में नहीं रहेंगे।
पटना में पीएम मोदी के रोड शो में भी अनुपस्थिति
अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिखाई नहीं दिए। उनका यह कहना था कि इससे यह साफ़ होता है कि भाजपा उन्हें महत्त्व नहीं दे रही है और अब उनके हाथों से सत्ता का नियंत्रण धीरे-धीरे छिन रहा है।
महागठबंधन प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत
आईटीआई मैदान में आयोजित इस सभा में नवादा विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार कौशल यादव, गोविंदपुर से पूर्णिमा यादव, वारसलीगंज से अनीता कुमारी, रजौली से पिंकी भारती और मुस्लिम समुदाय के नेता पूर्व एमएलसी सलमान राजी मुन्ना ने अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया। सभी प्रत्याशियों ने अपने भाषणों में भाजपा के '400 पार' के नारे को रोकने में अखिलेश यादव की अहम भूमिका की सराहना की।
यूपी में रोजगार और किसानों पर निशाना
मंच पर आते ही अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें और महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताएं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला करते हुए कहा कि वे किस मुंह से बिहार में जनसभाएं कर रहे हैं, जबकि उनके राज्य में रोजगार की स्थिति खराब है और किसानों को बुनियादी सुविधाएं जैसे खाद नहीं मिल रही।
नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर कटाक्ष
अखिलेश यादव ने एनडीए पर भी निशाना साधते हुए दोहराया कि नीतीश कुमार की जनसभाओं में अनुपस्थिति इस बात का प्रतीक है कि भाजपा ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार दूसरों को माला पहनाते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा, उन्होंने जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह पर भी हमला बोलते हुए जनता से चेतावनी दी कि महागठबंधन के विरोधियों को सत्ता में लौटने का मौका न दिया जाए।
भारी भीड़ के बीच अखिलेश ने की अपील
आईटीआई मैदान में भारी भीड़ के बीच अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि बिहार के लोग महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताकर राज्य में विकास और सुशासन सुनिश्चित करें। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा और एनडीए के खेल को न सफल होने दें और बिहार की सत्ता को लोगों की ताकत से मजबूत बनाएं।