राणा सांगा विवाद पर चल रहे तनाव के बीच अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग,
केंद्र सरकार को लिखा पत्र
5 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर गरमाहट बढ़ गई है। करणी सेना द्वारा सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर किए गए हमले और प्रदर्शन के उपरांत चल रहे विवाद के बीच अखिलेश यादव की सपा सांसद से मुलाकात के बाद अब समाजवादी पार्टी ने पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार से मांग की है। सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा कवर (NSG Cover) देने की मांग की है।
राजनीति में बिगड़ती शिष्टाचार की परंपरा पर चिंता
अवलेश सिंह ने पत्र में लिखा कि देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश और देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं, जो हर सुख-दुख में आमजन के साथ खड़े रहते हैं। पत्र में उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का भी ज़िक्र करते हुए कहा गया कि आज सोशल मीडिया और मीडिया के ज़रिए खुलेआम गोली मारने की धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। आरोप लगाया गया कि सरकार विपक्षी नेताओं पर हमले कराने के लिए मौन सहमति दे चुकी है, जिससे भारतीय राजनीति की खूबसूरत परंपराओं को ठेस पहुंच रही है।
करणी सेना के प्रदर्शन के बाद बढ़ा राजनीतिक तनाव
गौरतलब है कि बीते दिनों करणी सेना ने आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर तलवारें लहराते हुए प्रदर्शन किया था। इस हमले के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव खुद आगरा पहुंचे और सांसद से मुलाकात कर उन्हें समर्थन का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रदेश की सियासत और तेज़ हो गई है।
एनएसजी कवर की मांग से राजनीति में हलचल
अब सपा राष्ट्रीय सचिव द्वारा केंद्र को भेजे गए पत्र के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सपा ने इस मुद्दे को उठाकर प्रदेश सरकार और केंद्र पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है। पार्टी का कहना है कि लोकतांत्रिक देश में विपक्षी नेताओं की आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है और अब अखिलेश यादव की सुरक्षा भी खतरे में है। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द एनएसजी कवर उपलब्ध कराना चाहिए।
सरकार पर गंभीर आरोप
पत्र में यह भी कहा गया कि मौजूदा हालात में स्वच्छ लोकतंत्र खत्म होने की कगार पर है और प्रदेश सरकार विपक्ष को निशाना बनाने के लिए जानबूझकर माहौल खराब कर रही है। इसी वजह से समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अखिलेश यादव को तत्काल एनएसजी सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि उनकी जान-माल की रक्षा हो सके।