अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, 2027 में भी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे सपा-कांग्रेस,
बीजेपी पर बोला हमला
4 days ago
Written By: State Desk
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ी राजनीतिक घोषणा की। अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि आगामी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा। अखिलेश यादव ने इस दौरान दावा किया कि 2027 के चुनावों में पीडीए मिलकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा।
सपा-कांग्रेस गठबंधन को बताया मजबूत विकल्प
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन प्रदेश की राजनीति में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगा। दोनों पार्टियां मिलकर प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करेंगी। उन्होंने दावा किया कि 2027 के चुनावों में पीडीए मिलकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा। अखिलेश की इस घोषणा के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि 2027 के चुनाव में इस गठबंधन का प्रदर्शन कैसा रहता है।
वक्फ संशोधन कानून पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वक्फ संशोधन कानून को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इस कानून के जरिए लोगों की जमीन छीनने की कोशिश कर रही है। जहां भी उन्हें खाली या वक्फ की जमीन दिखती है, उस पर कब्जा करने की मंशा से यह कानून लाया गया है। अखिलेश ने बीजेपी को 'भू-माफिया पार्टी' करार देते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ जमीन हथियाने में जुटी है।
बंगाल हिंसा पर भी दिया बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने बंगाल हिंसा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है। यह पार्टी समाज को बांटने और नफरत फैलाने की राजनीति करती है।