दंगों के बीच ममता बनर्जी को अखिलेश का समर्थन,
सियासी सरगर्मियां तेज
8 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: पश्चमी बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24-परगना में हिंसा और आगजनी की आंच अब यूपी पहुंच गई है। एक तरफ जहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल हिंसा पर सपा और कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह पश्चमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं। बंगाल में जो ये दंगा या हिंसा हो रही है, वो बीजेपी करा रही है। समाजवादी पार्टी अपना समर्थन ममता को देगी।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर बदहाल स्थिति में है। अस्पताल में आग लग रही है। अगर झांसी की घटना से सबक लिया होता तो शायद ये कल की घटना न होती। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कहीं भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए तो आग नहीं लगी है, क्योंकि हमें जानकारी मिली है की पिछले सात आठ सालों से सस्ते और घटिया सामान लगाया जा रहा है। कहा कि प्रयागराज में युवक को जिंदा जला दिया गया। ये कोई मामूली घटना नहीं है। उन्होंने अतीक अहमद की हत्या में आरोपियों को लेकर कहा कि, उनका बैक ग्राउंड देखिए गरीब परिवार के हैं। उनके हाथ में इतनी महंगी पिस्टल कहा से आई सरकार बता नहीं पाएगी।