टोटी चोरी कांड: क्यों अखिलेश यादव के लिए बना अपमान का प्रतीक,
अवनीश अवस्थी और अभिषेक कौशिक पर फिर साधा निशाना
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर टोटी चोरी कांड को लेकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार और नौकरशाहों पर निशाना साधा है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि यह मामला उनके लिए केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि व्यक्तिगत अपमान का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा विवाद बीजेपी और तत्कालीन अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व उनके ओएसडी अभिषेक कौशिक की साजिश थी।
क्या है टोटी चोरी कांड
यह मामला 2017 का है, जब अखिलेश यादव ने चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री आवास खाली किया था। तब यह खबर फैली कि उनके सरकारी आवास से टोटियां, बिजली फिटिंग और अन्य सामान गायब हो गए। बीजेपी ने इस खबर को जमकर उछाला और इसे सपा सरकार के भ्रष्टाचार से जोड़ दिया। अखिलेश ने इसे हमेशा से साजिश बताया और कहा कि यह सब उनकी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर फैलाया गया था।
बीजेपी और अधिकारियों पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं टोटी चोरी का मामला कभी नहीं भूल सकता। यह अवनीश अवस्थी और अभिषेक कौशिक की साजिश थी। बीजेपी सरकार और उसके अधिकारी इस बात को समझ लें कि हम इसे भूलने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के पास सरकार, चुनाव आयोग और अधिकारियों की एक चुनावी तिकड़ी है, जो मिलकर उनके खिलाफ साजिश रचती है।
चुनावी रणनीति और निजी गुस्सा
अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वह जन्माष्टमी से ही बीजेपी सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरू कर चुके हैं और अब केवल 493 दिन बचे हैं। यह बयान साफ करता है कि अखिलेश इस मुद्दे को 2027 विधानसभा चुनाव से जोड़कर बीजेपी पर हमलावर रुख बनाए रखना चाहते हैं। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि टोटी चोरी कांड अखिलेश के लिए केवल एक अपमानजनक घटना नहीं, बल्कि एक रणनीतिक हथियार भी बन गया है। इसे उठाकर वह अपने समर्थकों को एकजुट करना और बीजेपी की कथित साजिशों को जनता के सामने लाना चाहते हैं।