जमुई में अमित शाह की रैली, बोले- जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगलराज,
मां सीता का भव्य मंदिर बनाएगी NDA सरकार
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जोरों पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमुई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली में उन्होंने जनता से अपील की कि “जरा भी गलती हुई तो बिहार में फिर से जंगलराज लौट आएगा।” शाह ने कहा कि जनता एनडीए को सभी चार सीटें जिताकर सत्ता में लाए ताकि बिहार में विकास की गति बनी रहे।
महागठबंधन पर बरसे शाह, कहा- जंगलराज लाना चाहते हैं
अमित शाह ने अपने भाषण में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गया, औरंगाबाद और जमुई जैसे जिलों में पहले उनका ही दबदबा था। उस समय बिहार में नक्सलवाद और अपराध चरम पर थे। लेकिन मोदी जी ने पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया। शाह ने बताया कि “पहले कुछ जिलों में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होता था, लेकिन अब शांति से 5 बजे तक वोटिंगहोती है।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “मुंगेर-जमुई बॉर्डर पर स्थित चोरमारा गांव 25 साल बाद नक्सलमुक्त हुआ है।” शाह ने लालू-राबड़ी शासन की याद दिलाते हुए कहा कि “तब बारात के साथ उगाही करने वाले कट्टा लेकर पहुंच जाते थे, फिरौती और नरसंहार आम बात थी।”
मोदी-नीतीश सरकार ने किया विकास का काम
अमित शाह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि “नीतीश कुमार ने जंगलराज खत्म किया, और मोदी जी ने 10 सालों में बिहार के हर कोने में विकास की नींव रखी।” उन्होंने कहा कि “सड़कें, पुल, बिजली कारखाने, गन्ना व इथेनॉल फैक्ट्रियां और खाद निर्माण इकाइयों से बिहार का चेहरा बदला है। आने वाले पांच साल बिहार को विकसित राज्य बनाने के हैं।”
मां सीता के मंदिर का निर्माण होगा: अमित शाह
अपने संबोधन में अमित शाह ने राम मंदिर और सीता मंदिर का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि “550 साल पहले बाबर ने राम मंदिर तोड़ा था। मोदी जी ने 2019 में भूमि पूजन किया और 2024 में प्राण प्रतिष्ठा कर दी।” उन्होंने कहा कि “अब हम सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 850 करोड़ की लागत से मां सीता का भव्य मंदिर बनाएंगे।” शाह ने आरोप लगाया कि “लालू और कांग्रेस मां सीता के मंदिर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन हम मंदिर बनाकर रहेंगे।”
जमुई के विकास के लिए बड़ी घोषणाएं
अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बनी तो जमुई में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जाएगा और गोला-बारूद का कारखाना खोला जाएगा। उन्होंने कहा, “मखाना बोर्ड की तरह चीनी मिल फिर से शुरू की जाएगी, खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा और पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।” शाह ने कहा कि “लालू और राहुल के पास कोई विकास एजेंडा नहीं है, वे सिर्फ सत्ता चाहते हैं। लेकिन न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न तेजस्वी मुख्यमंत्री, क्योंकि दिल्ली में मोदी और बिहार में नीतीश बैठे हैं।”