यूपी के लिए आजम खां जरूरी, इस पार्टी ने दिया खुला ऑफर…
कहा- अगर वो शामिल होतें हैं तो उन्हें देंगे बड़ा सम्मान
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics News: सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीतिक स्थिति पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आजम खां जैसे जन नेता का उत्तर प्रदेश में होना जरूरी है। राजभर ने खुलासा किया कि उनके पिता ठीक होते ही वह रामपुर जाकर आजम खां से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आजम खां सुभासपा में शामिल होना चाहें तो उन्हें बहुत बड़ा सम्मान मिलेगा। राजभर ने समाजवादी पार्टी और बिहार चुनावों को लेकर भी अहम बातें कही।
आजम खां पर सुभासपा का रुख अरविंद राजभर ने कहा कि ऐसे नेता जिन्हें जनता जानती है, उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव आजम खां को साइड करना चाहते थे। राजभर ने बताया कि जब आजम खां सीतापुर जेल में थे, तब भी समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने उनका महत्व नहीं समझा। उन्होंने दावा किया कि आजम खां का मन अब समाजवादी पार्टी से भर गया है और उन्होंने मायावती के पक्ष में बयान दिया।
बिहार चुनाव में सुभासपा की रणनीति बिहार चुनाव को लेकर अरविंद राजभर ने कहा कि एनडीए अगर नहीं चाहती कि सुभासपा बिहार में चुनाव लड़े, तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि सुभासपा ने पहले भी अकेले चुनाव लड़े हैं और मजबूत वोट पाए हैं। राजभर ने कहा कि जैसे ही अन्य पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी, सुभासपा बड़े और भरोसेमंद चेहरों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शाम को पटना पहुंचकर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा।
आईआरसीटीसी मामले पर टिप्पणी आईआरसीटीसी मामले पर राजभर ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा परिणाम भुगतेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकार ने लोगों के अधिकारों की अनदेखी की और सत्ता का दुरुपयोग किया। आईआरसीटीसी का हालिया फैसला इस बात का प्रमाण है कि सत्ता का गलत इस्तेमाल करने वालों को परिणाम भुगतने पड़ेंगे।