जब चरखा दांव चलता है तो… अवधेश प्रसाद के डिप्टी स्पीकर की चर्चा पर ओपी राजभर का तंज,
जानें क्या है मामला
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का नाम इन दिनों लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए चर्चा में है। फिलहाल यह पद खाली है और विपक्ष की ओर से अवधेश प्रसाद के नाम पर सहमति बनने की खबरें सामने आई हैं। माना जा रहा है कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। सपा खेमे में इसे लेकर खुशी का माहौल है, लेकिन इस पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
राजभर ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे चाहे जितना खुश हो लें, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब चरखा दांव लगता है तो चारों खाने चित हो जाते हैं। उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया जब सपा सांसद के डिप्टी स्पीकर बनने की संभावना पर राजनीतिक हलचल तेज है। राजभर के इस बयान को सपा के लिए एक राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
बृजेश सिंह को लेकर भी दिया बड़ा बयान
इसी दौरान जब उनसे मऊ सीट के उपचुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूर्वांचल के कुख्यात माफिया बृजेश सिंह को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। चर्चा है कि राजभर मऊ उपचुनाव में बृजेश सिंह को उम्मीदवार बना सकते हैं। इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या बृजेश सिंह माफिया हैं, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया कि जब तक अदालत किसी को सजा नहीं देती, तब तक उसे अपराधी कहना ठीक नहीं।
कानूनी प्रक्रिया पर दिया जोर
राजभर ने कहा कि अदालत सर्वोपरि है और वे उसी चश्मे से देखते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक किसी पर आरोप साबित न हो जाए, वह आम नागरिक की तरह है। बृजेश सिंह पर केस चल रहे हैं, लेकिन जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, हम उन्हें माफिया नहीं कह सकते। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वोटर लिस्ट में किसी का नाम है, तो वह एक मतदाता है, और कानून की नजर में बराबर है।