लखनऊ में अचानक नजर आए सपा के कद्दावर नेता आजम खान,
सीतापुर की जेल डायरी का किया विमोचन
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics News: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में गुरुवार को अचानक हलचल मच गई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान अचानक लखनऊ पहुंचे। रामपुर से आई इस यात्रा को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। लखनऊ के एक नामी होटल में ठहरने के दौरान पहले तो सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन जैसे ही कुछ सपा नेताओं का आना-जाना शुरू हुआ, खबर बाहर फैल गई। आजम खान से मिलने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी (मुख्तार अंसारी के बड़े भाई) भी पहुंचे। इस अवसर पर आजम खान ने लेखक हैदर अब्बास की किताब सीतापुर की जेल डायरी का विमोचन किया, जो उनके जेल जीवन के अनुभवों पर आधारित है।
भूमाफिया का मजाक और कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी पत्रकारों से बातचीत में आजम खान ने अपने तल्ख अंदाज में कहा कि यदि मैं वास्तव में भूमाफिया होता, तो लखनऊ में मेरी कोई कोठी होती। रामपुर में मेरा घर बारिश में पानी से भर जाता है, फिर भी मुझे भूमाफिया कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था अब पहले से बेहतर है। उनकी व्यंग्यपूर्ण बातें सुनकर मौके पर मौजूद लोग मुस्कुराए।
बिहार विधानसभा चुनाव पर आजम खान का रुख बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आजम खान ने साफ किया कि वे प्रचार के लिए बिहार नहीं गए। उनका कहना था कि वहां अभी भी जंगलराज जैसी स्थिति है और वहां केवल सक्षम हथियार रखने वाले लोग ही सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी राज्य को जंगल’ कहना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं पर तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में कट्टा (देशी पिस्तौल) वाले बयान पर आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि यदि मोदी को जानकारी है तो बताएं कि कितने कट्टे बिका। उन्होंने यह भी कहा कि कट्टा बेचने वाले का बेटा विधायक बन गया और उसे केंद्र सरकार का सुरक्षा कवच प्राप्त है।
भाजपा नेताओं पर टिप्पणी और भविष्य का संदेश भाजपा के रामपुर विधायक आकाश सक्सेना और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए आजम खान ने कहा कि उनके ऊपर और उनके परिवार पर कई मामले दर्ज थे। फिर भी हमें भूमाफिया कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बिहार पाकिस्तान नहीं है और गलत बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। एनडीए की सरकार बनने की संभावनाओं पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, जो भी आएगा, उसे सलाम करेंगे।