सबसे बड़ा माफिया मैं हूं, मुझसे बड़ा कौन…
अखिलेश से मुलाकात में दिया सीएम योगी पर कसा तंज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में शुक्रवार को महत्वपूर्ण खबर सामने आई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान लखनऊ पहुंचे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात जेल से रिहा होने के बाद दोनों नेताओं की दूसरी बैठक मानी जा रही है। पहले मुलाकात 8 अक्टूबर को रामपुर में हुई थी, जब अखिलेश यादव आजम खान से मिलने उनके घर पहुंचे थे। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस मुलाकात का संदेश साफ है कि सपा में आजम खान और अखिलेश यादव के बीच मजबूत मेलजोल है और यह पार्टी की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
आजम खान ने दिया माफिया बयान मुलाकात के बाद आजम खान ने सीएम योगी के माफिया मुक्त यूपी बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं खड़ा हूं सबसे बड़ा माफिया आपके सामने, मुझसे बड़ा माफिया कौन है? हमारी मिसाल दी जाएगी। आजम खान के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने खुले दिल से विचार-विमर्श किया और साझा विरासत को मजबूत बनाने की बात कही। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।
राजनीतिक संकेत और सुरक्षा व्यवस्था यह मुलाकात एक महीने के भीतर दूसरी है और इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। इससे राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मुलाकात के एक दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी भी आजम खान से मिलने होटल पहुंचे थे। जेल से बाहर आने के बाद आजम खान चर्चा में हैं और उनके सपा में लौटने को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं।
जेल से रिहाई और स्वागत आजम खान 23 सितंबर को लगभग दो साल बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने रामपुर पहुंचे। लगभग 100 गाड़ियों का काफिला उनके साथ था। जेल से रिहाई के बाद आजम खान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक चर्चा लगातार जारी है।