बेवकूफ हूं पर बिकाऊ नहीं… आज़म खान की रिहाई के बाद बड़ा बयान,
अखिलेश से रिश्तों पर भी बोले
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान की रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। सीतापुर जेल से बाहर आते ही उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की और अपने मुकदमों, अखिलेश यादव के साथ रिश्तों और भविष्य की योजनाओं पर कई अहम बयान दिए। पांच साल जेल में बिताने के बाद आज़म ने कहा कि अब उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि लंबे वक्त तक जेल में रहने से वह मोबाइल चलाना तक भूल गए हैं।
अखिलेश यादव से रिश्तों पर क्या कहा
मीडिया से बातचीत में जब अखिलेश यादव का ज़िक्र आया तो आज़म खान ने कहा, मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे बारे में बात की। अखिलेश मेरे उतने ही करीब हैं, जितने वो नेताजी (मुलायम सिंह) के थे। हालांकि जेल से रिहाई के बाद अखिलेश यादव का फोन न आने पर उन्होंने हंसते हुए कहा, मुझे अपनी बीवी का नंबर याद था, वो नंबर भी भूल गया था। उन्होंने दोहराया कि जो नेता जेल में उनसे मिलने नहीं आए, उनके प्रति भी उनके मन में कोई नाराज़गी नहीं है।
बसपा में जाने के सवाल पर दो टूक जवाब
जब आज़म खान से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की संभावना पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ किया कि उनका चरित्र बिकाऊ नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे पास चरित्र नाम की चीज़ है और उसका मतलब यह नहीं कि हमारे पास पद या ओहदा हो। लोग हमें प्यार करें, हमारी इज्जत करें और हम बिकाऊ माल न हों, ये हमने साबित कर दिया है। बेवकूफ तो हूं, पर इतना भी नहीं हूं।
मुकदमों और भविष्य की दिशा
अपने खिलाफ दर्ज 40 से ज्यादा केसों पर बोलते हुए आज़म खान ने कहा, जहां तक मुकदमों का सवाल है, उनमें अगर कोई दम होता तो मैं आज बाहर न दिखता। छोटी अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक इंसाफ मिलेगा और एक दिन मैं बेदाग हो जाऊंगा। उन्होंने साफ किया कि उन्हें केस वापस लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि अगर सपा सत्ता में आई तो सभी केस वापस लिए जाएंगे, लेकिन आज़म ने माना कि अदालतों से ही उन्हें न्याय मिलेगा।
रिहाई के बाद नई शुरुआत
जेल से बाहर आने के बाद आज़म खान ने खुद को बड़ा नेता नहीं, बल्कि बड़ा खादिम बताया। उन्होंने कहा, अभी तो पहले अपना इलाज करवाऊंगा। पांच साल जेल में गुजारने के बाद उन्होंने माना कि उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है और अब वह किसी का इंतजार नहीं करेंगे। इसी बीच खबर है कि अखिलेश यादव 8 अक्तूबर को रामपुर जाकर आज़म खान से मुलाकात करेंगे, जिसके लिए उनके घर पर एक घंटे का कार्यक्रम तय किया गया है।