अखिलेश यादव को लेकर पूछ गए सवाल पर छलका आजम का दर्द,
कहा- मुझे सिर्फ अपनी बीवी का मोबाइल नंबर याद था, वो भी भूल गया
1 months ago
Written By: ANJALI
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को 23 सितंबर को लगभग 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहाई मिली। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपने विचार साझा किए।
सपा से दूरी पर आज़म खान का बयान
रामपुर में मीडिया से बात करते हुए आज़म खान ने सपा से दूरी के सवाल पर कहा, “आग न लगाओ। पार्टी के बड़े नेताओं को खुश और आबाद रहने की सलाह दी।” उन्होंने सैफई और आजम परिवार के भीतर किसी भी दूरी को बढ़ाने की बात को खारिज किया और अखिलेश यादव का फोन आया या नहीं इस सवाल पर बोले मुझे सिर्फ अपनी बीवी का मोबाइल नंबर याद था, वो भी भूल गया.
मोबाइल और स्वास्थ्य पर दे रहे ध्यान
आज़म खान ने कहा कि वह मोबाइल चलाना भी भूल गए हैं। उन्होंने खुद को बड़ा आदमी नहीं, बल्कि बड़ा खादिम (सेवक) बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनका पहला फोकस अपना इलाज और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर आज़म खान ने कहा, “कुछ नहीं कह सकते।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता अपनी सेहत और इलाज पर है और इसके बाद ही वह आगे की रणनीति तय करेंगे।
शायराना अंदाज में दी प्रतिक्रिया
मीडिया से बातचीत के दौरान आज़म खान ने शायराना अंदाज में कहा, “पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है,” जो उनकी भावनाओं और हालात की झलक दिखाता है।
यह भी पढ़ें -
https://upnewsnetwork.co.in/politics/Azam-Khans-first-reaction-after-returning-from-jail-find-out-what-he-said-about-speculation-of-a-change-of-side