राबड़ी देवी ने बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप को लेकर दिया बयान,
कहा- मैं दोनों की मां हूं, वे अपने पैरों पर...
1 months ago
बिहार में आज गुरुवार 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग चल रही है, जिसमें राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। इस चरण में दिग्गज नेताओं सहित बड़ी-बड़ी सीटें शामिल हैं। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान शुरू होने के बाद राबड़ी देवी ने महिलाओं और युवाओं को मतदान केंद्रों पर पहुँचने का आह्वान किया। यहां मतदान का माहौल शांत-उत्साही दिख रहा है और जनता ने बड़े ही जोश से लोकतंत्र में हिस्सा लिया है।
महिलाओं-युवाओं को किया मतदान का आह्वान पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने पटना के बिहार वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैं महिलाओं, युवाओं से अपील करती हूँ कि वे घर से निकलें और वोट डालें। बदलाव होगा…लोग करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि मतदान अपने अधिकार का इस्तेमाल है और इसे न भूलें।
बेटे तेजस्वी-तेज प्रताप को मां का आशीर्वाद वोटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने कहा, “मेरी शुभकामनाएं मेरे दोनों बेटों के साथ हैं। मैं उन दोनों की मां हूँ।” उन्होंने बताया कि दोनों चुनाव लड़ा रहे हैं और उन्हें उनका आशीर्वाद है। याद रहे कि पहले तेज प्रताप को राजद-परिवार से बाहर निकालने के बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई है, जबकि तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
121 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, दिग्गजों की किस्मत जुड़ी पहले चरण के अंतर्गत कुल 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस दौरान लगभग 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस चरण में तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंहा जैसे प्रमुख चेहरे मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई है और सुरक्षा-व्यवस्था को भी चुस्त रखा गया है।
राजनीतिक पैंतरे और संदर्भ राज्य में यह चुनाव भाजपा-संघीय NDA और विपक्षी महागठबंधन (राजद-सेतू) के बीच सीधी टक्कर माना जा रहा है। इसमें युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदाता बना रहे लोगों की भूमिका अहम है। चुनाव आयोग ने भी मतदाताओं से शांतिपूर्वक और सक्रिय मतदान का अनुरोध किया है।