'बिहार चुनाव में महागठबंधन कुछ भी कर ले, लेकिन NDA बनाएगी सरकार'
योगी के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
3 days ago
Written By: News Desk
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद का बयान इस राजनीतिक माहौल में नया मोड़ लेकर आया है। उन्होंने कहा कि चाहे विपक्ष कोई भी फॉर्मूला अपना ले, एनडीए की सरकार बनना तय है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने राजनीति को एक पेशा बना लिया है जबकि एनडीए विचारधारा पर आधारित गठबंधन है जो विकास और स्थिरता की राजनीति करता है।
राजद ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
इधर, सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जिससे सीट बंटवारे को लेकर चल रही लंबी खींचतान खत्म हो गई। हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के चुनाव से हटने के फैसले ने गठबंधन को झटका दिया है। अब महागठबंधन की संरचना साफ हो गई है, राजद 143, कांग्रेस 61, सीपीआई (एमएल) 20 और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के पास 19 सीटें रहने की संभावना है।
कड़ी टक्कर में एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा माना जा रहा है। एनडीए में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। वहीं महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा, सीपीएम और वीआईपी पार्टी के साथ एकजुट है। इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।
मतदान और नतीजों की तारीखें घोषित
चुनाव आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी और इसी दिन यह तय होगा कि बिहार की सत्ता पर एनडीए काबिज होता है या महागठबंधन वापसी कर पाता है।