मुंगेर में 20 साल बाद खिला लोकतंत्र का फूल: नक्सल प्रभावित भीमबांध में पहली बार शांतिपूर्ण मतदान,
गांव में लौट आई उम्मीद
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मुंगेर जिले के भीमबांध इलाके में इतिहास रच दिया गया। नक्सलवाद की छाया में लंबे समय से जी रहे इस क्षेत्र में 20 साल बाद वोटिंग हुई। साल 2005 में एसपी सी. सुरेंद्र बाबू और सात पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यहां के पोलिंग बूथ बंद कर दिए गए थे। इस बार तीन विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था।
7 बूथ दोबारा खुले, भारी सुरक्षा में हुआ मतदान मुंगेर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जोरों पर रहा। नक्सल प्रभावित भीमबांध में इस बार सात पोलिंग बूथ फिर से खोले गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। तारापुर विधानसभा के बूथ नंबर 310 पर वन विभाग के रेस्ट हाउस में 374 मतदाता दर्ज थे, जिनमें 170 महिलाएं थीं। सभी ने निडर होकर वोट डाला।
“20 साल बाद गांव में वोटिंग हुई, बहुत खुशी है” 81 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता विषुण देव सिंह ने कहा, “2005 से पहले हम अपने गांव में ही वोट डालते थे, लेकिन नक्सली घटनाओं के कारण बूथ 20 किलोमीटर दूर कर दिया गया था। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए इतनी दूर जाना मुश्किल था। आज 20 साल बाद गांव में मतदान हो रहा है, हम बहुत खुश हैं।” उन्होंने चुनाव आयोग और सरकार का आभार जताया।
युवाओं में दिखा जोश, महिलाओं ने भी जताई राहत पहली बार वोट डालने वाले 18 वर्षीय बादल प्रताप ने उत्साहित होकर कहा, “हमारे गांव में 20 साल बाद वोटिंग हो रही है, लोकतंत्र में हिस्सा लेने का मौका मिला, बहुत अच्छा लग रहा है।” महिला मतदाता नीला देवी ने कहा कि अब डर नहीं, सिर्फ विश्वास है। ग्रामीण दिलखुश ने बताया कि मतदान केंद्र की वापसी से इलाके में विकास और शिक्षा की नई राह खुलेगी।
प्रशासन ने कहा – शांतिपूर्ण रहा मतदान सेक्टर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक रही है। सुरक्षा बल तैनात हैं और लगातार गश्त कर रहे हैं।” एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मतदान से पहले जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालें।
बिहार में पहले चरण की वोटिंग 18 जिलों में बिहार में पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ। बाकी 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। 2020 के चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें जीती थीं, जबकि विपक्ष को 110 सीटें मिली थीं।