बिहार चुनाव 2025: पहले चरण की वोटिंग में हिंसा,
दो उम्मीदवारों के काफिलों पर हमला – पुलिस जांच में जुटी
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आई हैं। सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में सीपीआई उम्मीदवार और वर्तमान विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव के वाहन पर हमला हुआ। बताया गया कि वे जैतपुर हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस हमले में कार के शीशे बुरी तरह से टूट गए और मारपीट की भी जानकारी मिली है। विधायक ने तुरंत दाऊदपुर थाना पुलिस को सूचना दी।
विधायक बोले – मेरे ऊपर हमला हुआ, वीडियो वायरल
मांझी सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव ने कहा कि यह हमला जानबूझकर किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी गुट ने चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कार के टूटे हुए शीशे साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की जा रही है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर भी हमला
इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में राजद समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया। उन्होंने इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार को दी। इस पर सीईसी ने बिहार के डीजीपी को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
भाई वीरेंद्र ने लगाया पक्षपात का आरोप
वहीं मनेर विधानसभा क्षेत्र के महीनावा बूथ पर वोट डालने पहुंचे राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सुरक्षाकर्मी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मी एक खास दल के लिए काम कर रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भाई वीरेंद्र ने सुरक्षाकर्मी को धमकी भी दी। बाद में मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की लहर है और जनता सरकार बदलने के मूड में है।