पहले अंग्रेजी में एक्सट्रीमिस्ट लिखकर दिखाओ बाबू… तेजस्वी को ओवैसी का खुला चैलेंज,
बिहार में सियासी संग्राम तेज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। अब इस जुबानी जंग में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आमने-सामने आ गए हैं। मामला तब शुरू हुआ जब ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक ऑडियो क्लिप साझा की, जिसमें दावा किया गया कि तेजस्वी यादव ने ओवैसी को एक्सट्रीमिस्ट यानी चरमपंथी कहा है। इस बयान के बाद ओवैसी ने बिहार के किशनगंज में एक जनसभा के दौरान तेजस्वी पर तीखा पलटवार किया और कहा, तेजस्वी, पहले अंग्रेजी में एक्सट्रीमिस्ट लिखकर दिखा दो।
ओवैसी का तेजस्वी पर सीधा हमला किशनगंज में आयोजित रैली में ओवैसी ने कहा कि एक पत्रकार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि वो ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं। इस पर तेजस्वी ने कहा था कि ओवैसी एक्सट्रीमिस्ट हैं, कट्टर हैं, दहशतगर्द हैं। इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि, तेजस्वी ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मैं अपने धर्म पर गर्व करता हूं। उन्होंने आगे कहा, जो आपके सामने झुकता नहीं, जो भीख नहीं मांगता, जो आपके पिता (लालू प्रसाद यादव) से नहीं डरता, क्या वही चरमपंथी हो गया? ओवैसी ने आगे कहा, मेरे चेहरे पर दाढ़ी है, सिर पर टोपी है, क्या यही मुझे एक्सट्रीमिस्ट बनाता है? आपके अंदर इतनी नफरत क्यों है? तेजस्वी बाबू, पहले एक्सट्रीमिस्ट अंग्रेजी में लिखकर दिखाओ।
AIMIM ने एक्स पर जारी की ऑडियो क्लिप ओवैसी की पार्टी AIMIM ने एक्स पर वह ऑडियो क्लिप जारी करते हुए लिखा कि तेजस्वी यादव का यह बयान केवल ओवैसी नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल के लोगों का अपमान है। पार्टी ने कहा, तेजस्वी यादव ने ओवैसी को उनके सिर की टोपी और चेहरे की दाढ़ी देखकर कट्टरपंथी कहा है, जो एक पूरे समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश है।
गठबंधन न होने से शुरू हुई तकरार जानकारी के मुताबिक, यह विवाद AIMIM और RJD के बीच गठबंधन न हो पाने के बाद भड़का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, AIMIM छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया। इसके बाद ओवैसी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार की 243 में से 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि AIMIM अब बिहार में तीसरा मोर्चा बनेगी और जनता को एक नया राजनीतिक विकल्प देगी।