रायबरेली में कांग्रेस का दबदबा नहीं,
बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने किया बड़ा खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रभाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां उनका कोई वास्तविक असर नहीं है। उनका कहना है कि राहुल गांधी केवल फ्लाइंग दौरे पर आते हैं और आम लोगों से सीधे संपर्क बनाने की कोशिश नहीं करते। विधायक ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का असर सीमित है और ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर तक बीजेपी की मजबूत पकड़ है। 2027 का विधानसभा चुनाव भी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रभाव और नाम से बीजेपी जीतेगी।
राहुल गांधी के फ्लाइंग दौरे और कांग्रेस का असर अदिति सिंह ने कहा कि रायबरेली संसदीय सीट पर राहुल गांधी केवल गांधी परिवार के सदस्य होने के कारण जीतते हैं। उनका आम जनता से कोई करीबी रिश्ता नहीं है। भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण विधानसभा और पंचायत स्तर पर बीजेपी ही सत्ता में रहेगी।
2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी अदिति सिंह ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी जोर दिया। उनका कहना है कि बीजेपी को जमीनी स्तर पर सक्रियता दिखानी होगी और पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि बाहर से आए नेताओं को टिकट देने की प्रथा बंद होनी चाहिए, वरना कार्यकर्ताओं में असंतोष पैदा होगा और इसका असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है।
खेल प्रतियोगिता में पार्टी संदेश अदिति सिंह ने यह बयान अवध इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि के तौर पर देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती और स्थानीय नेताओं की सक्रियता ही भविष्य के चुनावों में जीत का आधार होगी। बीजेपी विधायक का यह बयान रायबरेली में आगामी चुनावों की दिशा और कांग्रेस के असर पर सटीक दृष्टिकोण दर्शाता है। उनका जोर स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका और संगठनात्मक मजबूती पर रहा।