भ्रष्ट अधिकारियों को सिर्फ 3 मौके... नहीं माने तो टांग दूंगा,
मंच से गरजे BJP MLC विशाल सिंह चंचल, मंच से दी सख्त चेतावनी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभागार में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विशाल सिंह चंचल और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर जहां शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया, वहीं भ्रष्ट अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई।
एमएलसी ने दिया भ्रष्ट अधिकारियों को सख्त संदेश
कार्यक्रम के दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मंच से कहा कि जो अधिकारी जनता की बात नहीं सुनते, खासकर सैनिकों के परिवारों की, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे अधिकारी को वह तीन बार समझाएंगे, लेकिन अगर फिर भी वह नहीं माने, तो उसे टांग देंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सैनिकों के परिवारों की बात न मानने वाले अधिकारी को एक बार भी मौका नहीं मिलेगा। उनके इस बयान ने सभा में मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचा और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।
शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में मौजूद मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने कारगिल की लड़ाई में अद्भुत साहस दिखाया और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत महज चार दिन में पाकिस्तान को हार माननी पड़ी थी।
भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का भी जिक्र
दयाशंकर मिश्र ने भारत की रक्षा ताकत में हो रही प्रगति पर भी बात की। उन्होंने बताया कि भारत ने अब स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल और फाइटर जेट्स के दम पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो रहा है और दुश्मन देशों को कड़ा जवाब देने में सक्षम है। इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश अब हथियारों और बम बनाने के लिए जाना जाएगा, न कि अवैध कट्टों के लिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल बनाई जा रही है और बुंदेलखंड कॉरिडोर में अन्य रक्षा उपकरण तैयार किए जा रहे हैं।