मेरा मन था कि राजीव प्रताप रूडी जीतें… तो क्या संजीव बालियान से कोई पुरानी दुश्मनी निकाल रहे हैं संगीत सोम
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
U.P Politics: कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया के चुनावी नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो दिग्गज नेता एक बार फिर आमने-सामने नजर आए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले सरधना के विधायक संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान पर सीधा बयानबाजी कर माहौल गर्मा दिया है। सोम ने कहा कि उनका मन था कि इस चुनाव में सांसद राजीव प्रताप रूडी जीतें, इसलिए उन्होंने इसके लिए देशभर के करीब 100 सांसदों और पूर्व सांसदों से बात की थी।
संजीव बालियान पर तंज
संगीत सोम ने आरोप लगाया कि डॉ. संजीव बालियान ने उनसे मदद नहीं मांगी, इसी वजह से वे चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि बालियान अपना काम कर रहे हैं, मैं अपना कर रहा हूं। जो अच्छा काम करता है वही जीतता है।" यहां तक कि सोम ने व्यंग्य करते हुए कहा कि बालियान और मेरी कौन सी भैंस बंट रही है। सोम का कहना था कि उनका झुकाव शुरू से ही राजीव प्रताप रूडी की तरफ था क्योंकि उन्होंने काफी काम किया है। सोम ने साफ कहा कि वे किसी के खिलाफ अनर्गल बात नहीं करते।
अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर हमला
बता दें कि संगीत सोम ने इस दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने अखिलेश यादव को आतंकवादियों का मददगार बताते हुए आरोप लगाया कि वे जेल में बंद आतंकियों को छुड़ाने का आदेश देते थे, जिसे बाद में हाईकोर्ट ने रोका। सोम ने यहां तक कहा कि अखिलेश यादव मुगल शासन के आखिरी शासक जैसे हैं और हिंदू कहलाने के लायक नहीं। राहुल गांधी पर बोलते हुए सोम ने उन्हें कार्टून करार दिया। उनका कहना था कि राहुल गांधी को पता ही नहीं होता कि कब क्या बोलना है। इसी कारण कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो गई है।
विवादित बयान और भविष्य का दावा
संगीत सोम ने पश्चिमी यूपी की मुस्लिम आबादी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यहां कई जिले मिनी पाकिस्तान नहीं बल्कि फुल पाकिस्तान बन चुके हैं। उन्होंने पीडीए का अर्थ अपने अंदाज में पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी बताया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और वे खुद सरधना सीट से एक लाख वोट से जीत हासिल करेंगे।