विवादों से नहीं मानें बृजभूषण शरण, बाबा रामदेव को लेकर फिर बोले बड़ा हमला,
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और योगगुरु बाबा रामदेव के बीच चल रहा पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। दोनों के बीच यह तनातनी कई सालों से जारी है और अक्सर मंचों और बयानों के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आते हैं। इस बार बृजभूषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव को लेकर विवादित टिप्पणी की है। यह बयान उन्होंने बलरामपुर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिया।
महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि का जिक्र
सभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने कहा कि गोंडा जिले का कोंडर गांव महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि माना जाता है, लेकिन जिनके नाम पर अरबों-खरबों का कारोबार खड़ा है, वे यहां का नाम तक नहीं लेते। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव ने महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल करके बड़ा व्यापार खड़ा कर लिया, लेकिन उनकी जन्मस्थली के विकास के लिए अब तक कुछ नहीं किया।
2022 में भी लगे थे गंभीर आरोप
यह विवाद नया नहीं है। साल 2022 में भी बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाए थे कि वह महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। उस समय उन्होंने कहा था कि पतंजलि ब्रांड अरबों का कारोबार कर रहा है, लेकिन महर्षि की जन्मस्थली उपेक्षित है। इस बयान के बाद बाबा रामदेव ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा था।
लगातार हमलावर रहते हैं बृजभूषण
पिछले दो वर्षों में कई मौकों पर बृजभूषण ने सार्वजनिक रूप से बाबा रामदेव को घेरा है। कभी उन्होंने उनके प्रोडक्ट्स को नकली बताया तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान रामदेव की ओर से उनके सचिव ने कानूनी नोटिस भेजा था, जिसका बृजभूषण ने जवाब भी दिया।
फिर वायरल हुआ विवादित बयान
अब बलरामपुर में श्रद्धांजलि सभा के मंच से दिए गए बयान की वजह से बृजभूषण एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।