सपा-कांग्रेस की नीतियों ने बढ़ाया हिंदू पलायन, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने संभल दंगों पर किया बड़ा खुलासा,
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संभल दंगों की न्यायिक आयोग रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को गंभीर और दुखद बताया और कहा कि रिपोर्ट में साफ उल्लेख है कि यह दंगा पूर्व नियोजित था। पाठक ने स्थानीय सपा सांसद और मस्जिद इंतजामिया कमेटी पर साजिश कर दंगा कराने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस और सपा की पिछली सरकारों पर हिंदू समुदाय के पलायन और धार्मिक स्थलों पर कब्जे का जिम्मा ठहराया।
पूर्व नियोजित साजिश का आरोप
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि संभल में हुई हिंसा एक सुनियोजित साजिश का नतीजा थी। उनके अनुसार, स्थानीय सपा सांसद और मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने मिलकर इस दंगे को अंजाम दिया। सांसद की भड़काऊ बयानबाजी और मस्जिद के लाउडस्पीकर से की गई घोषणाओं ने माहौल को और भड़का दिया, जिसके बाद हिंसा फैली।
हिंदू पलायन और धार्मिक स्थलों पर कब्जा
पाठक ने संभल के जनसांख्यिक बदलाव पर कहा कि एक समय हिंदू आबादी 45 फीसदी से अधिक थी, लेकिन अब यह केवल 15 फीसदी रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस और सपा सरकारों ने हिंदुओं को उनके घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बाहर निकालने और धार्मिक स्थलों, जैसे पावन कूप, पर कब्जा करने में मदद की। उन्होंने मांग की कि हिंदू पलायन की परिस्थितियों की भी न्यायिक जांच हो।
कानून-व्यवस्था पर प्रतिबद्धता
पाठक ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति या समूह को दंगा या फसाद करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें हिंदुओं की मदद करने के बजाय उन्हें परेशान कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर करती थीं।
सियासी और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
यह बयान उस समय आया है जब न्यायिक आयोग की रिपोर्ट हाल ही में सरकार को सौंपी गई है। पाठक का बयान सपा और कांग्रेस पर सीधा हमला है, जो राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है। अभी विपक्ष की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस तेज होने की संभावना है।