मायावती की आज बड़ी बैठक, आकाश आनंद पर निगाहें,
मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी या रहेंगे साइडलाइन
8 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती 16 अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करने जा रही हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के संगठन से जुड़े सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। पार्टी की ओर से बताया गया है कि यह बैठक संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, आगामी चुनावों की रणनीति तय करने और जनता से पार्टी के जुड़ाव को और मजबूत बनाने के लिए बुलाई गई है।
आकाश को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
इस बैठक की एक और खास बात यह है कि इसमें बीएसपी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद की भी मौजूदगी देखी जा सकती है। पार्टी से निष्कासन के बाद यह पहला मौका होगा जब आकाश आनंद किसी पार्टी मंच पर दिख सकते हैं। ऐसे में उनकी भूमिका और उन्हें दी जाने वाली जिम्मेदारियों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सूत्रों की मानें तो उन्हें फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
संगठन को मजबूत करने की कवायत
गौरतलब है कि बीएसपी इन दिनों अपने पुराने जनाधार—दलित, पिछड़ा और ब्राह्मण वर्ग—को फिर से मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है। मायावती ने हाल के महीनों में संगठन में कई बदलाव किए हैं और लगातार ज़मीनी कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए हुए हैं। बीएसपी का उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अच्छा जनाधार रहा है, लेकिन बीते कुछ चुनावों में पार्टी प्रदर्शन में गिरावट आई है। ऐसे में मायावती खुद मैदान में उतरकर संगठन को फिर से सक्रिय करने की रणनीति अपना रही हैं।