जब मैं खुद बोल रहा हूं तो ऑडियो की क्या जरूरत…
मायावती पर वायरल कॉल पर भड़के चंद्रशेखर आज़ाद
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Polititcs News: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक कॉल ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह आवाज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की है। इस ऑडियो में चंद्रशेखर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और लोग चंद्रशेखर से सवाल पूछ रहे हैं। अब चंद्रशेखर ने खुद सामने आकर इस पूरे मामले पर सफाई दी है।
किसी ऑडियो या वीडियो की जरूरत नहीं, मैं खुद बोल रहा हूं टीवी-9 से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा, किसी ऑडियो या वीडियो के पास क्यों जाना, जब मैं खुद सामने खड़ा हूं। मैंने कई बार मंचों से कहा है कि हम बहन जी (मायावती) का सम्मान करते रहे हैं। हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हैं, लेकिन उनके संघर्ष का हम सम्मान करते हैं और आज भी करते हैं। उन्होंने आगे कहा, कांशीराम साहब हमारे गुरु हैं, उनका हम हमेशा सम्मान करते रहेंगे। यह हमारे सिद्धांत हैं, हमारे संस्कार हैं, जो हमें हमारे मां-बाप से मिले हैं। चंद्रशेखर ने साफ किया कि वह मायावती या बीएसपी के खिलाफ कोई गलत बयान नहीं देते और यह ऑडियो पूरी तरह से भ्रामक है।
क्या कहा गया था वायरल ऑडियो में सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो को जिनेवा में रहने वाली रोहिणी घावरी ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि ऑडियो में चंद्रशेखर मायावती पर यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने कांशीराम से पार्टी छीनी थी। कथित ऑडियो में यह भी कहा गया कि मायावती कांशीराम को ब्लैकमेल करती थीं और धमकी देती थीं कि अगर मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो समाज को बता देंगी कि कांशीराम ने उनका रेप किया। इतना ही नहीं, ऑडियो में यह दावा भी किया गया कि आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम के सिर पर बंदूक रखी थी। रोहिणी घावरी ने पोस्ट में लिखा है कि जो भी यह साबित कर देगा कि ऑडियो AI से बनाया गया है, उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। उनका कहना है कि यह ऑडियो पूरी तरह असली है।
पहले भी लगाए जा चुके हैं आरोप रोहिणी घावरी इससे पहले भी चंद्रशेखर पर कई आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग साझा की है और खुद को चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड बताते हुए उन पर धोखा देने के आरोप लगाए हैं। अब यह नया ऑडियो सामने आने के बाद विवाद और भी गहराता दिख रहा है। हालांकि चंद्रशेखर का कहना है कि ये सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है और वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।