Lucknow News: सीएम योगी बोले–कोई भारत को छेड़ेगा, तो उसे छोड़ेंगे नहीं,
यूपी में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का हुआ आगाज
10 days ago
Written By: STATE DESK
Bharat Shaurya Tiranga Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह लखनऊ से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा – "कोई भारत को छेड़ेगा, तो उसे छोड़ेंगे नहीं।" इस बीच उन्होंने आपरेशन सिंदूर तथा पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना भी साधा।
पहलगाम पर तीखा बयान
सीएम योगी ने अपने संबोधन में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए वीभत्स आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस घटना को पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस नृशंस वारदात का भारतीय सेना ने पूरी मजबूती से जवाब दिया और दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया।
100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसके आका इस घटना पर मौन रहे, लेकिन भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हम किसी भी दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करते।
भारत की ताकत को दुनिया ने माना
सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने भारत की ताकत को स्वीकार किया है। पाकिस्तान की बेशर्मी उजागर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तान के नेता और सैन्य अधिकारी तक शामिल हुए, जो इस बात का प्रमाण है कि वहां आतंकवाद को खुला समर्थन मिलता है।
आतंकवाद ही पाकिस्तान को निगलेगा
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि एक दिन यही आतंकवाद पाकिस्तान को निगल जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा – यह नया भारत है, जो किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं।