कांग्रेस की बड़ी समीक्षा बैठक,
बिहार हार के बाद उठे गंभीर सवाल
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के सिर्फ एक दिन बाद कांग्रेस नेतृत्व दिल्ली में बंद कमरे में जुट गया. बिहार में कांग्रेस 61 में से सिर्फ 6 सीटें जीत पाई, जो पिछले 15 वर्षों में पार्टी का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. यह नतीजे न सिर्फ कांग्रेस बल्कि पूरे महागठबंधन के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं. इसी हार की समीक्षा के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में अहम बैठक की. इस बैठक में चुनावी हार के कारण, संगठन की कमजोरियों, रणनीति की गलतियों और चुनाव आयोग की भूमिका पर लंबी चर्चा हुई. पार्टी अब इस हार को गंभीरता से परखने में जुट गई है.
कांग्रेस की बंद कमरे में मंथन बैठक
बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और बिहार के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु शामिल हुए. पूरे चुनाव अभियान और नतीजों का बारीकी से विश्लेषण किया गया. राहुल गांधी बैठक के बाद बिना मीडिया से बातचीत किए बाहर निकल गए, लेकिन नेताओं के बयान साफ दिखा रहे थे कि पार्टी इस हार को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है.
चुनाव आयोग पर वेणुगोपाल का बड़ा आरोप
केसी वेणुगोपाल ने नतीजों को “अविश्वसनीय” बताते हुए कहा कि NDA का 90% से अधिक स्ट्राइक रेट भारतीय चुनाव इतिहास में लगभग असंभव है. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को संदिग्ध और चुनाव आयोग की भूमिका को एकतरफा बताया. वेणुगोपाल ने दावा किया कि कांग्रेस जल्द ही डेटा इकट्ठा करके “ठोस सबूत” पेश करेगी. उन्होंने हरियाणा चुनाव में रिगिंग के आरोप का भी जिक्र किया.
राहुल गांधी की रणनीति पर उठने लगे सवाल
बिहार में राहुल गांधी का पूरा प्रचार अभियान EVM, वोट चोरी और चुनाव आयोग पर केंद्रित रहा. लेकिन नतीजों ने यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या यह नैरेटिव जमीन पर असर नहीं कर पाया. अब कांग्रेस के भीतर चर्चा यह है कि क्या बार-बार चुनाव आयोग को निशाना बनाने की रणनीति सही थी.
महागठबंधन में बढ़ी नाराज़गी
NDA की बड़ी जीत ने विपक्षी दलों में खीझ पैदा कर दी है. तेजस्वी यादव और वाम दल पहले ही कमजोर पड़े, अब कांग्रेस की खराब परफॉर्मेंस से महागठबंधन में अविश्वास भी बढ़ रहा है.
कांग्रेस का अगला कदम डेटा वॉर
कांग्रेस अब सभी बूथों, सीटों और EVM डेटा की विस्तृत जांच कर रही है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी.