दरभंगा में आज महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन,
तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी करेंगे दो बड़ी जनसभाएं
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
दरभंगा में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है। इस मौके पर महागठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी आज संयुक्त रूप से दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों नेता हायाघाट और दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे।
हायाघाट में पहली जनसभा, श्याम भारती के समर्थन में करेंगे प्रचार
पहली जनसभा हायाघाट के पावर ग्रिड मैदान, अनार कोठी में होगी। यहां तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी महागठबंधन प्रत्याशी श्याम भारती के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सीट पर श्याम भारती का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र प्रसाद से है। स्थानीय स्तर पर रामचंद्र प्रसाद के खिलाफ जनता में नाराजगी दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ग्रामीण पांच साल के कामों का हिसाब मांगते और नारों के साथ विरोध जताते दिख रहे हैं।
दरभंगा नगर में उमेश सहनी के लिए वोट मांगेंगे तेजस्वी यादव
हायाघाट में सभा के बाद तेजस्वी यादव दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे, जहां दरभंगा राज मैदान में जनसभा होगी। यहां वे महागठबंधन के प्रत्याशी उमेश सहनी के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस सीट पर उमेश सहनी का मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक संजय सरावगी से है। दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।
सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हजारों की भीड़ की संभावना
दोनों जनसभाओं के लिए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। सभा स्थल पर पंडाल, मंच और हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। आयोजकों के अनुसार, दोनों जनसभाओं में हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है। तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह है।